Reported by: योगेश सोनी
बालोतरा। शनिवार को पूर्व विधायक मदन प्रजापत के आवास पर कांग्रेस पार्टी की बैठक आयोजित हुई। यह बैठक पचपदरा विधानसभा प्रभारी एडवोकेट इन्द्राराम प्रजापत के नेतृत्व में आयोजित की गई। बैठक में संगठन को मजबूत करने और आगामी दिनों में बूथ स्तर की कार्यकारिणी के गठन को लेकर चर्चा की गई।
इन्द्राराम प्रजापत ने बताया कि बालोतरा नगर के 49 बूथों की कार्यकारिणी बनाई जाएगी। प्रत्येक बूथ पर एक अध्यक्ष और 11 सदस्यीय कार्यकारिणी गठित होगी। इस दौरान कार्यकर्ताओं को विभिन्न जिम्मेदारियां सौंपी गईं और संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करने पर विशेष जोर दिया गया।
पूर्व विधायक मदन प्रजापत ने कहा कि संगठन को सशक्त बनाने के लिए सभी कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर कार्य करना होगा। उन्होंने बूथ स्तर पर सक्रियता बढ़ाने और जनता से सीधा जुड़ाव बनाए रखने का आह्वान किया।
बैठक में कांग्रेस पार्टी के नगर अध्यक्ष श्रवण सुन्देशा, ब्लॉक अध्यक्ष छगन जोगसन, प्रतिपक्ष नेता महबूब खान, मोहम्मद नासिर चड़वा, जावेद हाड़ा, पूर्व सभापति रतन खत्री, रामेश्वर प्रजापत, पारस तीरगर, हेमाराम प्रजापत, गणेश सारण, नेमीचंद माली, राधेश्याम माली सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

