
मुंबई: हिंदी सिनेमा के मशहूर और दिग्गज हास्य कलाकार तथा अभिनेता गोवर्धन असरानी का आज शाम लगभग 4 बजे लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। उनके निधन की खबर से पूरे फिल्म जगत और उनके करोड़ों प्रशंसकों में शोक की लहर दौड़ गई है।
असरानी के निधन की पुष्टि उनके भतीजे ने की। उन्होंने बताया कि बीमारी के चलते आज शाम अभिनेता ने अंतिम सांस ली।
अपने 50 साल से भी लंबे फिल्मी करियर में असरानी ने 300 से अधिक फिल्मों में काम किया और ‘शराबी’, ‘शोले’, ‘बावर्ची’, ‘चुपके चुपके’, और ‘नमक हलाल’ जैसी अनगिनत फिल्मों में अपने शानदार अभिनय और कॉमिक टाइमिंग से दर्शकों के दिलों पर राज किया। ‘शोले’ फिल्म में उनके जेलर के किरदार और संवाद ‘हम अंग्रेजों के जमाने के जेलर हैं’ ने उन्हें अमर बना दिया।असरानी का जाना हिंदी सिनेमा में हास्य कला के एक युग का अंत माना जा रहा है। फिल्म इंडस्ट्री के कई सितारों और बड़ी हस्तियों ने उनके निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है और उन्हें श्रद्धांजलि दी है।

