जैसलमेर जिले में ऑपरेशन सिंदूर के बाद से सुरक्षा एजेंसियां लगातार अलर्ट मोड पर हैं। इसी बीच मंगलवार देर रात एक और बड़ी कार्रवाई की गई, जिसमें सुरक्षा एजेंसियों ने एक संदिग्ध युवक को पकड़ा है। पाकिस्तान से संपर्क के शक में हिरासत में लिए गए इस युवक का नाम जीवन खान (उम्र 25 वर्ष), पुत्र हबीब खान, निवासी सांकड़ा क्षेत्र बताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार, जीवन खान पहले भी जैसलमेर के आर्मी एरिया स्थित एक रेस्टोरेंट में काम कर चुका है। कुछ साल पहले उसने वहां काम छोड़ा था, लेकिन हाल ही में वह दोबारा उसी इलाके में नौकरी करने के लिए लौटा। इस दौरान उसकी गतिविधियां संदिग्ध पाई गईं। बताया जा रहा है कि जब सुरक्षा एजेंसियों ने उसे पकड़ा, उस समय वह अपने मोबाइल फोन पर पाकिस्तानी नंबरों से बातचीत कर रहा था।
देर रात हिरासत, सुबह पूछताछ के लिए ले जाया गया
मंगलवार रात को संदिग्ध को डिटेन करने के बाद पुलिस ने उसे कोतवाली थाना लाकर पूछताछ शुरू की। बुधवार सुबह करीब 10 बजे पुलिस वैन से जीवन खान को जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय लाया गया और उसके बाद उसे सीआईडी के जॉइंट इंटरोगेशन सेंटर (JIC) भेज दिया गया। यहां सेना की खुफिया इकाई, स्थानीय पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियां संयुक्त रूप से उससे पूछताछ कर रही हैं।
लंबे समय से एजेंसियों के रडार पर था जीवन खान
सूत्रों से यह भी पता चला है कि जीवन खान पर सुरक्षा एजेंसियों की नजर काफी समय से थी। उसकी कॉल डिटेल्स और मोबाइल एक्टिविटी पर गुप्त रूप से निगरानी रखी जा रही थी। मंगलवार को हुई कार्रवाई इसी सिलसिले का हिस्सा थी, जब वह संदिग्ध बातचीत करता पाया गया।
हाल ही में हुई थी बड़ी कार्रवाई
गौरतलब है कि इसी महीने जैसलमेर में ही डीआरडीओ गेस्ट हाउस के मैनेजर को जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। ऐसे में लगातार हो रही इन गिरफ्तारियों ने सुरक्षा एजेंसियों की चिंता और ज्यादा बढ़ा दी है।
फिलहाल, जीवन खान को संयुक्त पूछताछ के लिए एजेंसियों को सौंपा गया है। जांच अधिकारी यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि उसकी बातचीत केवल व्यक्तिगत स्तर पर थी या फिर इसके पीछे कोई संगठित जासूसी नेटवर्क सक्रिय है। आने वाले दिनों में इस मामले से जुड़े कई अहम खुलासे होने की उम्मीद जताई जा रही है।

