
बालोतरा: नाहटा अस्पताल के पास स्थित एक मेडिकल दुकान के संचालक के साथ साइबर ठगी का गंभीर मामला सामने आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, स्वयं को एक एनजीओ (गैर-सरकारी संगठन) से जुड़ी बताने वाली कुछ युवतियों ने मेडिकल संचालक को सहायता राशि देने के बहाने अपने जाल में फंसाया और उनके मोबाइल के माध्यम से खाते से लगभग 39,000 रुपये की राशि उड़ा ली।
पीड़ित मेडिकल संचालक ने बताया कि ठगी का शिकार होते ही उन्होंने तुरंत पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराने का प्रयास किया, लेकिन दो दिन बीत जाने के बावजूद भी उनकी शिकायत दर्ज नहीं की गई।
मामले की गंभीरता को देखते हुए, पीड़ित ने आज (रविवार) पुनः पुलिस अधिकारी से मुलाकात की। हालाँकि, अधिकारी ने उन्हें यह कहकर वापस भेज दिया कि “आज रविवार है, आज कुछ नहीं होगा, कल आना।”
स्थानीय निवासियों ने इस घटना पर गहरी चिंता व्यक्त की है और पुलिस प्रशासन से सख्त मांग की है कि इस प्रकार के साइबर ठगी गिरोहों पर तुरंत और कठोर कार्रवाई की जाए। निवासियों का कहना है कि पुलिस की तत्परता न होने से ऐसे ठगों के हौसले बुलंद होते हैं और अन्य लोग भी इनके शिकार बन सकते हैं। उन्होंने प्रशासन से पीड़ितों को न्याय दिलाने और ठगी की गई राशि वापस दिलाने की दिशा में जल्द कदम उठाने की अपील की है।

