
बाड़मेर। बाड़मेर के मेडिकल कॉलेज अस्पताल से जुड़े डॉक्टर्स ने सेड़वा के उपखंड अधिकारी (SDM) बद्रीनारायण बिश्नोई द्वारा एक डॉक्टर से किए गए दुर्व्यवहार के मामले में अपना विरोध जताते हुए जिला कलेक्टर के आवास पर पहुंचकर ज्ञापन सौंपा और SDM के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग की।
मिली जानकारी के अनुसार, यह मामला कुछ समय पहले सेड़वा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) में निरीक्षण के दौरान हुआ था। एसडीएम बद्रीनारायण बिश्नोई का डॉक्टर रामस्वरूप रावत के साथ बदसलूकी और उन्हें धमकाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसके बाद से ही जिले के चिकित्सकों में गहरा आक्रोश व्याप्त है।
SDM ने कथित तौर पर ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर रामस्वरूप रावत को एक विशेष मरीज को देखने के लिए कहा और डॉक्टर के जवाब देने पर उन्हें ‘पुलिस के हवाले करने’ तक की धमकी दे डाली।
इस घटना के विरोध में डॉक्टर्स एकजुट हुए। उन्होंने SDM के व्यवहार को निंदनीय और सरकारी कर्मचारी की गरिमा के खिलाफ बताते हुए जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। डॉक्टर्स ने मांग की कि ड्यूटी पर कार्यरत चिकित्सक के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करने वाले SDM के खिलाफ सख्त विभागीय कार्रवाई की जाए।
इससे पहले भी, इस मुद्दे पर जिले के डॉक्टर्स ने विरोध स्वरूप कार्य बहिष्कार (पेन डाउन हड़ताल) और कैंडल मार्च जैसे कदम उठाए थे। यह मामला विधानसभा में भी उठाया गया था।
डॉक्टर्स का कहना है कि जब तक आरोपी SDM के खिलाफ उचित कार्रवाई नहीं होती, तब तक उनका विरोध जारी रहेगा। जिला कलेक्टर ने डॉक्टर्स को मामले की गंभीरता को देखते हुए नियमानुसार कार्रवाई का आश्वासन दिया है। इस बीच, SDM बद्रीनारायण बिश्नोई ने बाद में एक वीडियो जारी कर अपने व्यवहार के लिए माफी मांगी थी और जिला कलेक्टर ने उनके खिलाफ 17 सीसीए के तहत चार्जशीट भी दी थी।

