
बालोतरा: पुलिस अधीक्षक जिला बालोतरा श्री रमेश आईपीएस के निर्देशानुसार जिले में वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस थाना गिड़ा को बड़ी सफलता मिली है। थाना गिड़ा पुलिस टीम ने दो साल से फरार ₹2000 के इनामी आरोपी शेराराम को गिरफ्तार किया है।
घटना विवरण:दिनांक 03.07.2023 को पुलिस थाना गिड़ा में एक लिखित रिपोर्ट दर्ज हुई थी। इसमें बताया गया था कि दिनांक 02.07.2023 की रात में मुलजिमों ने अनाधिकृत रूप से घर में प्रवेश कर प्रार्थी के भाई और उसके लड़के के साथ गंभीर मारपीट की और चोटें पहुंचाई, साथ ही मज़बूर (घायल) की पत्नी के साथ छेड़छाड़ भी की। इस रिपोर्ट पर पुलिस थाना गिड़ा में धारा 143, 458, 341, 323, 354बी, 506 भादंस. के तहत प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया था।
पुलिस की कार्यवाही:इससे पहले इस मामले में 05 अन्य आरोपियों (मांगीलाल, लालाराम, दुर्गाराम, किशनाराम उर्फ किशन, और अशोक कुमार) को गिरफ्तार किया जा चुका था। पूछताछ और साक्ष्यों के आधार पर इन आरोपियों द्वारा धारा 143, 458, 341, 323, 325, 354 (बी), 506 भारतीय दण्ड संहिता के अंतर्गत अपराध किया जाना प्रमाणित पाया गया था। उस समय पुलिस ने उनके कब्जे से वारदात में प्रयुक्त आलाए जरब (लाठियाँ) और घटना में प्रयुक्त स्विफ्ट कार (रजिस्ट्रेशन नम्बर आरजे 04 सीए 8086) भी बरामद की थी।
इनामी आरोपी शेराराम गिरफ्तार:प्रकरण में वांछित और दो साल से फरार चल रहे इनामी आरोपी शेराराम पुत्र राजूराम जाति जाट, निवासी शिवाजी नगर, कानासर, थाना शिव, जिला बाड़मेर की तलाश बाड़मेर और जोधपुर सहित सभी संभावित ठिकानों पर की जा रही थी।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा श्री गोपालसिंह भाटी आरपीएस और वृताधिकारी बायतु श्री शिवनारायण चौधरी आरपीएस के सुपरवीजन में, थानाधिकारी गिड़ा श्री दलपतसिंह निपु. के नेतृत्व में पुलिस टीम ने निरंतर प्रयास करते हुए ₹2000 के इनामी आरोपी शेराराम को आखिरकार गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।

