
बाड़मेर। जिले में बस और बोलेरो कैंपर के बीच हुई एक भीषण सड़क दुर्घटना में बोलेरो चालक की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। यह हादसा भाडखा से बाड़मेर की ओर जा रही एक निजी बस और बाड़मेर से भाडखा की ओर जा रही बोलेरो कैंपर के बीच हुआ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बोलेरो कैंपर का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और बोलेरो चालक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं, हादसे में एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।
हादसे की सूचना मिलते ही ग्रामीण थाना पुलिस और 108 एम्बुलेंस तुरंत मौके पर पहुँची। घायल व्यक्ति को तत्काल जिला अस्पताल (बाड़मेर मेडिकल कॉलेज) में भर्ती करवाया गया, जहां उसका उपचार जारी है।
ग्रामीण थाना पुलिस ने दोनों ही क्षतिग्रस्त वाहनों को जब्त कर लिया है और हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है। मृतक के शव को पुलिस ने जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दे दी है और उनकी शिकायत के आधार पर आगे की आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। शव का पोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड द्वारा किया जाएगा।

