खबर : हनुमान सिंह dailynewstrack
सीकर जिले के श्रीमाधोपुर न्यू रेलवे स्टेशन यार्ड के पास मंगलवार देर रात एक बड़ा रेल हादसा हो गया, जब फुलेरा से रेवाड़ी की ओर जा रही एक मालगाड़ी अचानक पटरी से उतर गई। हादसे की तीव्रता इतनी अधिक थी कि करीब 36 से अधिक डिब्बे एक-दूसरे पर चढ़ते चले गए, जिससे रेल ट्रैक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। देर रात करीब सवा 11 बजे हुए इस हादसे ने पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल पैदा कर दिया।
रातोंरात मौके पर पहुंचे रेलवे और जीआरपी अधिकारी
घटना की सूचना मिलते ही राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी), रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी, और तकनीकी टीमों को तुरंत मौके पर रवाना किया गया। श्रीमाधोपुर, रींगस और फुलेरा से कई रेस्क्यू टीमें रातभर मौके पर डटी रहीं। हादसे के बाद रेलवे अधिकारियों ने यार्ड क्षेत्र को पूरी तरह से घेर लिया और मालगाड़ी के मलबे को हटाने का कार्य युद्धस्तर पर शुरू कर दिया।
रींगस रेलवे स्टेशन अधीक्षक बाबूलाल बाजिया ने बताया कि राहत कार्य लगातार जारी है और ट्रैक को पूरी तरह दुरुस्त करने में कम से कम 10 से 12 घंटे का समय लग सकता है। फिलहाल ट्रेनों की आवाजाही इस मार्ग पर पूरी तरह बंद कर दी गई है। कई मालगाड़ियों को रोकना पड़ा है, जबकि कुछ को वैकल्पिक मार्गों से डायवर्ट किया गया है।
पंजाब से चावल लेकर आ रही थी मालगाड़ी
सूत्रों के अनुसार, हादसे की शिकार मालगाड़ी पंजाब से चावल की खेप लेकर रेवाड़ी की ओर जा रही थी। इस ट्रेन में कुल 58 वैगन (डिब्बे) थे, जिनमें से 16 डिब्बों में चावल के कट्टे लदे हुए थे। चावल के पैकेटों पर ‘पंजाब सरकार’ अंकित था। हादसे के बाद बड़ी संख्या में कट्टे ट्रैक के आसपास बिखर गए, जिनमें से कई फटकर फैल भी गए।
स्थानीय लोगों के अनुसार हादसे के कुछ ही मिनटों बाद इलाके में तेज धमाके जैसी आवाजें सुनाई दीं। जब लोग मौके पर पहुंचे तो देखा कि कई डिब्बे एक-दूसरे के ऊपर चढ़े हुए थे और लोहे के मलबे का ढेर लग गया था।
पैसेंजर ट्रेनों पर नहीं पड़ा असर
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, यह हादसा उस ट्रैक पर हुआ जो केवल मालगाड़ियों (फ्रेट कॉरिडोर) के लिए उपयोग किया जाता है। इस कारण किसी भी पैसेंजर ट्रेन की आवाजाही प्रभावित नहीं हुई है। हालांकि, फ्रेट कॉरिडोर के दोनों ट्रैक बाधित हो गए हैं, जिससे औद्योगिक क्षेत्रों की माल ढुलाई अस्थायी रूप से रुकी हुई है।
रेलवे इंजीनियरों ने बताया कि ट्रैक और ओवरहेड इलेक्ट्रिक लाइन दोनों को नुकसान पहुंचा है। मौके पर क्रेन, कटिंग मशीनें और भारी उपकरण मंगवाए गए हैं ताकि पलटे हुए डिब्बों को उठाकर ट्रैक से हटाया जा सके।
संक्षेप में:
हादसा मंगलवार रात 11:15 बजे श्रीमाधोपुर न्यू स्टेशन के पास हुआ।
फुलेरा से रेवाड़ी जा रही मालगाड़ी के 36 से अधिक डिब्बे पटरी से उतरे।
ट्रेन में 58 वैगन थे, जिनमें से 16 में पंजाब से आया चावल लदा था।
ट्रैक पूरी तरह बाधित, 10–12 घंटे में बहाली की संभावना।
कोई जनहानि नहीं, लेकिन रेलवे संपत्ति को भारी नुकसान।

