जयपुर।
जयपुर-अजमेर हाईवे पर मंगलवार देर रात दर्दनाक हादसा हुआ। दूदू के मौजमाबाद के पास एलपीजी गैस सिलेंडरों से भरे ट्रक को तेज रफ्तार ट्रेलर ने टक्कर मार दी। टक्कर के बाद ट्रक में आग लग गई और देखते ही देखते सिलेंडरों में लगातार धमाके होने लगे। ब्लास्ट इतने जबरदस्त थे कि सिलेंडर 500 मीटर दूर खेतों तक जा गिरे।
हाईवे बंद, 7 किलोमीटर लंबा जाम
धमाकों और आग की भयावहता को देखते हुए पुलिस ने दोनों ओर से हाईवे को बंद कर दिया। नासनोदा से मौजमाबाद होते हुए दूदू की ओर रूट डायवर्ट किया गया। करीब 7 किलोमीटर लंबा जाम लग गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार 10 किलोमीटर दूर तक धमाके सुनाई दे रहे थे और आसमान में आग की लपटें दिखाई दे रही थीं।
हादसे की वजह
पुलिस के अनुसार, सावरदा-गिडानी के बीच बालाजी धर्मकांटा के पास एलपीजी सिलेंडर से भरा ट्रक सड़क किनारे खड़ा था। उसी दौरान अवैध कट से टर्न लेते हुए दूध से भरे टैंकर ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रक पलट गया और उसमें आग लग गई।
चश्मदीद का बयान
हाईवे किनारे स्थित एक रेस्टोरेंट के कर्मचारी हेमराज ने बताया
“हम बैठे ही थे कि अचानक तेज धमाके के साथ आग की लपटें उठीं। ट्रेलर में सवार एक व्यक्ति तो किसी तरह बाहर निकल आया, लेकिन दूसरा अंदर फंस गया। आग इतनी तेज थी कि कोई पास नहीं जा सका।”
दमकल और प्रशासन की कार्रवाई
दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और देर रात तक आग पर काबू पाने का प्रयास जारी रहा। मोखमपुरा व दूदू थाना पुलिस ने इलाके को घेर लिया। एसडीएम बलवीर सिंह, एएसपी शिवलाल बैरवा सहित प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे।
दो मौतें, पांच घायल
थानाधिकारी जयप्रकाश ने बताया कि हादसे में 20 से अधिक वाहन जल गए। दो लोगों की मौत हुई है, जबकि पांच अन्य घायल हैं। घायलों को एसएमएस अस्पताल जयपुर में भर्ती कराया गया है।
अस्पताल में अफरा-तफरी
घायलों के पहुंचने से पहले ही एसएमएस अस्पताल की इमरजेंसी के बाहर लोगों की भीड़ जमा हो गई। गार्डों और स्टाफ को स्थिति संभालनी पड़ी।
डिप्टी सीएम का बयान
राजस्थान के उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने कहा
“टक्कर के बाद ट्रक में आग लग गई। ड्राइवर और खलासी का अभी तक पता नहीं चल पाया है। आग पर अब काबू पा लिया गया है और प्रशासन पूरी तरह मौके पर मौजूद है।”
भांकरोटा हादसे की याद ताज़ा
यह हादसा हाल ही में हुए भांकरोटा गैस ट्रक ब्लास्ट जैसा ही है। दोनों ही मामलों में अवैध कट से टर्न लेने के कारण टक्कर हुई और सिलेंडर ब्लास्ट से बड़ा नुकसान हुआ।
अपडेट…👇

