ईनोवा कार सहित 484.4 किलोग्राम डोडा पोस्त कीमतन 55 लाख रूपए बरामद
बालोतरा। पुलिस अधीक्षक रमेश कुमार आईपीएस ने बताया कि नशाखोरी पर प्रभावी नियंत्रण एवं उन्मूलन हेतु पुलिस मुख्यालय की मंशा अनुसार जिले में मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम एवं मादक पदार्थ तस्करों के विरूद्ध प्रभावी कानूनी कार्यवाही हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान “ऑपरेशन विषभंजन” के तहत जारी दिशा-निर्देशानुसार गोपालसिंह भाटी आरपीएस, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा एवं अशोक जोशी आरपीएस, वृताधिकारी पचपदरा के निकटतम सुपरविजन में बुद्धाराम निरीक्षक पुलिस थानाधिकारी कल्याणपुर एवं प्रभारी डीएसटी बालोतरा के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा अवैध मादक पदार्थ 484.455 किलोग्राम डोडा पोस्त सहित मादक पदार्थ तस्करी में प्रयुक्त ईनोवा कार, जिसकी कुल कीमत 55 लाख आंकी गई है, को जब्त करने में सफलता हासिल की है।
कार्यवाही पुलिसः – आईदानराम हैडकानि. प्रभारी डीएसटी ने इतला दी कि एक ईनोवा गाडी नम्बर जीजे 18 बीएन 4833 अवैध मादक पदार्थ से भरकर बालोतरा की तरफ जायेगी। इत्तला विश्वसनीय होने से बुद्धाराम निपु. मय जाब्ता मय डीएसटी टीम द्वारा सरहद उमरलाई में नाकाबंदी की गई। दौराने नाकाबन्दी ईनोवा कार नम्बर जीजे 18 बीएन 4833 आती हुई दिखाई दी जिसको रूकवाने का ईशारा किया तो उक्त गाडी चालक ने नाकाबंदी तोड़कर गाड़ी भगाकर ले जाकर रोड़ की साईड में खड़ा कर गाड़ी में से दो व्यक्ति पास के खेतों में बबूल की झाडियों व फसलों की आड़ लेकर भागने में सफल हो गए। गाड़ी की नियमानुसार तलाशी ली गई तो कुल 28 कट्टों में 484.455 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद हुआ। मादक पदार्थों की तस्करी में प्रयुक्त वाहन ईनोवा कार को जब्त कर प्रकरण दर्ज किया गया। प्रकरण में अग्रिम अनुसंधान एवं गाड़ी से फरार मादक पदार्थ तस्करों की तलाश पतारसी जारी है।

