बालोतरा, 10 सितंबर। प्रधानमंत्री स्कूल फॉर राइजिंग इंडिया (पीएम श्री) योजना के अंतर्गत जवाहर नवोदय विद्यालय, बालोतरा में कक्षा 6 के विद्यार्थियों के लिए बुधवार को एक दिवसीय शैक्षिक भ्रमण का आयोजन किया गया। विद्यालय के प्राचार्य हरनाथ सिंह चारण के निर्देशन में आयोजित इस दौरे का मुख्य उद्देश्य छात्रों को किताबी ज्ञान से परे व्यावहारिक और सांस्कृतिक ज्ञान से जोड़ना था।
इस शैक्षिक भ्रमण के दौरान छात्रों को आसोतरा में स्थित ब्रह्माजी का मंदिर, नाकोडा, जसोल और बालोतरा के महत्वपूर्ण ऐतिहासिक और सांस्कृतिक स्थलों का दौरा कराया गया। इन स्थलों पर जाकर छात्रों ने भारत की गौरवशाली विरासत, समृद्ध संस्कृति और सामाजिक विविधता को करीब से समझा।

छात्रों में इस दौरान बेहद उत्साह देखने को मिला। उन्होंने केवल जानकारी ही नहीं जुटाई, बल्कि अपने शिक्षकों से विभिन्न विषयों पर सवाल पूछकर अपने ज्ञान का विस्तार भी किया। इस पूरे भ्रमण में छात्रों ने अनुशासन, सहयोग और टीम भावना का बेहतरीन उदाहरण प्रस्तुत किया, जिसकी शिक्षकों ने भी सराहना की।

इस शैक्षिक यात्रा में ओमप्रकाश सोनी, हनुमान सहाय मीणा, श्रीमती कल्पना रेड्डी और श्रीमती प्रियंका ने मार्गदर्शक के रूप में छात्रों के साथ रहकर उनका मार्गदर्शन किया। उन्होंने छात्रों को हर स्थान की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्ता से अवगत कराया।

