साध्वी देव गरिमा और देव ललिता ने कराया योगाभ्यास, साधकों ने योग को जीवनशैली में अपनाने का लिया संकल्प
बालोतरा। पतंजलि योग समिति बालोतरा द्वारा वंदे भारत पार्क में आयोजित चार दिवसीय योग शिविर का समापन गुरुवार को हवन और आहुतियों के साथ हुआ। हरिद्वार पतंजलि योगपीठ से पधारी साध्वी देव गरीमा व साध्वी देव ललिता ने योग, प्राणायाम और आसनों का पूर्ण अभ्यास करवाया।
कार्यक्रम के अंतिम दिन मंत्रोच्चारण और हवन के साथ शिविर का समापन हुआ। इस अवसर पर राज्य महिला प्रभारी विजय लक्ष्मी ने अपने उद्बोधन में योग, आयुर्वेद और सनातन संस्कृति के प्रसार की आवश्यकता पर बल देते हुए इसे जन-जन तक पहुंचाने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि योग केवल शारीरिक अभ्यास ही नहीं, बल्कि स्वस्थ जीवन और आत्मिक शांति का आधार है।

योग संगोष्ठी के माध्यम से समदड़ी, पचपदरा और सिणधरी में भी योग को जीवन में अपनाने की आवश्यकता पर जोर दिया गया। अंतिम सत्र में साधकों ने अपने अनुभव और विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का संचालन महिला जिला प्रभारी कमला चौहान ने किया।
शिविर के सफल आयोजन के उपलक्ष्य में साध्वी वृद्ध को केसरिया शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। समस्त साधकों ने संकल्प लिया कि वे योग अभियान को और अधिक व्यापक बनाएंगे तथा अपने जीवन में इसे नित्य अभ्यास के रूप में अपनाएंगे।

