पीएम श्री केवी उत्तरलाई में भारतीय संस्कृति की समृद्ध परंपरा एवं विविधता में एकता का संदेश
बाड़मेर. पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय वायुसेना स्थल उत्तरलाई में राष्ट्रीय एकता पर्व 2025 का दूसरा दिन कला और संस्कृति की छटा से सराबोर रहा। विद्यालय प्रांगण पूरे दिन विद्यार्थियों की उमंग, सृजनात्मकता और सांस्कृतिक उत्साह से गूंजता रहा। कला उत्सवके अंतर्गत वोकल म्यूजिक, वाद्य संगीत, नृत्य, नाट्य, दृश्य कला तथा पारंपरिक कहानी-वाचन जैसी विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
प्रत्येक प्रस्तुति ने न केवल बच्चों की प्रतिभा को मंच दिया बल्कि भारतीय संस्कृति की समृद्ध परंपरा और विविधता में एकता के संदेश को भी अभिव्यक्त किया। राष्ट्रीय एकता पर्व के दूसरे दिन के कार्यक्रमों में सात विद्यालयों पीएम श्री केवी एएफएस उत्तरलाई, पीएम श्री केवी जालीपा कैंट, पीएम श्री केवी एएफएस जैसलमेर, केवी बीएसएफ रामगढ़, पीएम श्री केवी एएफएस पोखरण और पीएम श्री केवी डाबला के विद्यार्थियों ने भाग लिया।

इस दौरान प्रतिभागियों ने अपने-अपने क्षेत्र की प्रतिभा का सुंदर प्रदर्शन किया। कहीं शास्त्रीय संगीत की स्वर लहरियाँ गूंज रही थीं तो कहीं नृत्य की थिरकती ताल पर दर्शक मंत्रमुग्ध हो उठे। दृश्य कला और कहानी-वाचन ने भी कार्यक्रम में विशेष आकर्षण पैदा किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पॉलिटेक्निक कॉलेज के सेवानिवृत्त उप प्राचार्य रामकुमार जोशी ने कहा कि ऐसे सांस्कृतिक आयोजनों से विद्यार्थियों की छिपी प्रतिभा को निखरने का अवसर मिलता है। यह आयोजन बच्चों में आत्मविश्वास, टीम भावना और राष्ट्रीय एकता के मूल्यों को भी सुदृढ़ करता है। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।

इससे पहले उनका विद्यालय परिवार की ओर से पारंपरिक साफा पहनाकर एवं स्मृति-चिह्न भेंट कर स्वागत किया गया। दिन भर चली प्रतियोगिताओं के बाद विजेताओं और सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र एवं पुरस्कार प्रदान किए गए। समापन समारोह में सहभागी विद्यालयों के छात्र-छात्राओं और एस्कॉर्ट शिक्षकों ने अपने विचार व्यक्त किए। उन्हानें कहा कि पीएम श्री केवी उत्तरलाई की ओर से आयोजित यह कार्यक्रम उन्हें उत्कृष्ट वातावरण, मंच और अनुभव प्रदान करता है।

इस आयोजन ने न केवल उनकी प्रतिभा को निखारा बल्कि उन्हें सृजनात्मक और सांस्कृतिक अभिव्यक्ति का अद्भुत अवसर भी दिया। कार्यक्रम की सफलता में पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय एएफएस उत्तरलाई के प्राचार्य टी. आर. चौधरी, समस्त स्टाफ, विद्यार्थियों तथा स्काउट्स और एनसीसी कैडेट्स का विशेष योगदान रहा। उनके परिश्रम, अनुशासन और समर्पण ने आयोजन को सुव्यवस्थित, भव्य और यादगार बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। साथ ही महेन्द्र कुमार मीणा ने कार्यक्रम के संचालन एवं समन्वयन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। राष्ट्रीय एकता पर्व का यह दूसरा दिन कला और संस्कृति का अनुपम संगम बनकर सबके लिए स्मरणीय रहा। इसने विद्यार्थियों को यह संदेश दिया कि भारत की शक्ति उसकी विविधता और एकता में निहित है
प्रतियोगिताओं के परिणाम

घोषितः राष्ट्रीय एकता पर्व में प्रतिभागी विद्यालयों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। इसमंे पीएम श्री केवी उत्तरलाई ने वोकल म्यूजिक ग्रुप, थिएटर ग्रुप, डांस सोलो, डांस ग्रुप, विज़ुअल आर्ट्स स्कल्पचर – सोलो और विज़ुअल आर्ट्स ग्रुप – टॉय मेकिंग में प्रथम स्थान प्राप्त कर अपनी कला प्रतिभा का परचम लहराया। पीएम श्री केवी जालीपा कैंट ने ग्रुप डांस नेशनल और वोकल म्यूजिक सोलो में बाज़ी मारी। पीएम श्री केवी जैसलमेर ने डिस्प्ले ऑफ आर्टिफैक्ट्स,प्रोजेक्ट्स, ऑन द स्पॉट पेंटिंग और ट्रेडिशनल स्टोरीटेलिंग ग्रुप में प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं, पीएम श्री केवी पोखरण ने ग्रुप सॉन्ग नेशनल में पहला स्थान हासिल किया और पीएम श्री केवी डाबला ने विज़ुअल आर्ट्स सोलो पेंटिंग में उत्कृष्टता दर्ज कराई।

