बालोतरा क्षेत्र के सिवाना उपखंड के इंद्राणा गांव में गुरुवार सुबह उस समय हृदयविदारक घटना घट गई जब खेत में काम कर रही एक महिला और उसका मासूम बेटा अचानक गिरी आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए। हादसा इतना भीषण था कि देखते ही देखते दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। इस दर्दनाक घटना से पूरे गांव में गम और शोक की लहर दौड़ गई।
खेत में काम करते समय हुआ हादसा
गांव के ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार कुसीप निवासी रूगाराम देवासी की पत्नी मंजूदेवी (लगभग 35 वर्ष) सुबह अपने खेत में कार्य करने के लिए गई थी। उसके साथ 8 वर्षीय पुत्र सुनील भी मौजूद था। सुबह मौसम में उमस के साथ बादल छाए हुए थे और अचानक तेज़ गर्जना के बीच बिजली आकाश से गिरी। तेज धमाके और चमक के साथ गिरी इस बिजली की चपेट में आकर मां-बेटे ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
हादसे की भयावहता
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बिजली गिरने के साथ खेत में खड़ा एक पेड़ भी बीच से फटकर दो हिस्सों में बंट गया। इससे हादसे की भयावहता का अंदाजा लगाया जा सकता है। ग्रामीणों का कहना था कि घटना के समय इतनी तेज़ चमक और धमाका हुआ कि आसपास मौजूद लोग सहम गए
मौके पर पहुंचे ग्रामीण और पुलिस
घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के किसान व ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे। इसके बाद पुलिस को भी सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर सिवाना अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। जैसे ही गांव में यह खबर फैली, बड़ी संख्या में लोग अस्पताल और मृतक परिवार के घर पर एकत्र हो गए।
विधायक पहुंचे और जताया दुख

घटना की जानकारी सिवाना विधायक हमीर सिंह भायल को भी मिली। वे तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और शोकाकुल परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने परिवार को ढांढस बढ़ाया
गांव में छाया मातम
https://www.instagram.com/reel/DNnhgJCvGXd/?igsh=NHJ4eXYzamV0MjVhगांव इंद्राणा सहित आसपास के क्षेत्रों में यह घटना चर्चा का विषय बनी रही। हर कोई मां-बेटे की अचानक मौत से गमगीन नजर आया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और पूरे गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि बरसात के मौसम में खेतों में काम करते समय किसानों को अब अतिरिक्त सावधानी बरतनी होगी ताकि ऐसी घटनाओं से बचाव हो सके।

