पीड़ित मानवता की सेवा पुनीत कार्य : मीणा
बाड़मेर।। 79वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में आरपीएफ के जवानों द्वारा जरूरतमंद व पीड़ित मानवता की सेवा के लिए रक्तदान कर अनूठा संदेश दिया।।
इस दौरान जवानों ने मुल्क की खातिर शहीद हुए आजादी के मतवालों व स्वतंत्रता सेनानियों को सलामी देते हुए अकीदत पेश की। कार्यक्रम का आयोजन साथी रक्तदाता समूह के सहयोग किया गया।।
आरपीएफ थाना के एसएचओ रमेशचंद्र मीणा ने कहा कि रेल सुरक्षा बल उत्तर पश्चिम रेलवे जयपुर के प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त श्रीमान ज्योति कुमार सतीजा व जोधपुर मंडल के वरिष्ठ मण्डल सुरक्षा आयुक्त श्रीमान नीतीश शर्मा के द्वारा प्रदान की गई प्रेरणा के अनुसार मुल्क का सबसे बड़ा पर्व स्वतंत्रता दिवस है, जिसे कई आज़ादी के मतवालों, स्वतंत्रता सेनानियों सहित अनगिनत गुमनाम शहीदों ने अपने प्राण न्यौछावर कर अंग्रेजी हुकूमत से आज़ाद कराया था।। शहीदों को सलामी पेश करने और खून का एक एक कतरा मुल्क की खातिर कुर्बान करने का जज्बा हर एक व्यक्ति में पैदा हो, इस उद्देश्य से आरपीएफ जवानों द्वारा स्वतंत्रता दिवस पर पीड़ित मानवता की सेवा के लिए रक्तदान करने का पुनीत कार्य किया गया।।

इस अवसर पर साथी रक्तदाता समूह के संयोजक अबरार मोहम्मद ने आरपीएफ विभाग का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि स्वतंत्रता दिवस केवल उत्सव नहीं, बल्कि यह हमें देश की सेवा और समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारियों का स्मरण कराता है। रक्तदान जैसे कार्य न केवल जीवन बचाते हैं, बल्कि मुल्क से मुहब्बत की सच्ची मिसाल भी पेश करते हैं। हमारा लक्ष्य लोगों को रक्तदान के महत्व के बारे में समझाना और यह सुनिश्चित करना है कि रक्त की कमी के कारण किसी की जान न जाए। इस अवसर पर ब्लड बैंक प्रभारी डॉ महेश कुमार, सीनियर लेब टेक्नीशियन धर्मनारायण चौधरी व ब्लड बैन पीआरओ जोगेंद्र कुमार माली ने आरपीएफ जवानों का आभार जताते हुए रक्तदान कार्य को बेहद अनुकरणीय बताया।।
इस दौरान सीनियर
*स्वतंत्रता दिवस पर 21 जवानों सहित युवाओं ने किया रक्तदान* साथी रक्तदाता समूह के संयोजक अबरार मोहम्मद ने बताया कि आरपीएफ थाना बाड़मेर द्वारा स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में 21 जवानों सहित युवाओं ने स्वैच्छिक रक्तदान कर मानवता की खिदमत का कार्य किया। इनमें थाना अधिकारी रमेशचन्द मीणा, प्रधान आरक्षी पप्पू राम बगड़िया, कांस्टेबल विजय शर्मा, भंवरलाल खोजा, महिला कांस्टेबल सविता सहित युवा रक्तदाताओं ने रक्तदान किया।।

