125 विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों ने मिलकर स्वेच्छा से गमले और पौधे किए भेंट
बालोतरा, 06 अगस्त। बालोतरा जिले के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, कालेवा, पाटोदी ने एक अनोखी पहल करते हुए ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान चलाया, जिसमें विद्यार्थियों और शिक्षकों ने अपनी माताओं के नाम पर पौधे लगाए। इस नवाचार का उद्देश्य बच्चों में प्रकृति और अपनी माँ के प्रति स्नेह और जिम्मेदारी की भावना पैदा करना है।
इस अभियान के तहत विद्यालय के 125 विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों ने मिलकर स्वेच्छा से आर्थिक सहयोग किया, जिससे 125 पौधे और गमले खरीदे गए। हर गमले पर छात्र के नाम के साथ-साथ उसकी माता का नाम भी लिखा गया है। इस भावनात्मक जुड़ाव के कारण बच्चे रोज़ाना अपने लगाए हुए पौधे की देखभाल करते हैं, जिससे उनमें ज़िम्मेदारी की भावना बढ़ती है।

विद्यालय के शिक्षकों और स्टाफ ने भी इस पहल में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपनी माताओं के नाम पर पौधे लगाए। यह अभियान न केवल स्कूल को हरा-भरा बना रहा है, बल्कि विद्यार्थियों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता भी पैदा कर रहा है।
यह अनूठा प्रयास दिखाता है कि कैसे छोटे-छोटे नवाचार बड़े बदलाव ला सकते हैं।

पीईईओ एवं प्राचार्य अनिल लालवानी ने बताया कि पौधारोपण में विद्यालय के शिक्षक लक्ष्मणराम, दिनेश,अमर सिंह, ताजाराम ,बलवंत सिंह, मनीराम, रमेश कुमार, राजेन्द्र राठौड़, डिम्पल, अनिल पूनिया, दुर्गाराम, बाबूलाल आदि शिक्षको ने सक्रिय योगदान दिया।
-0-

