बालोतरा, 15 अगस्त। 79 वें स्वतंत्रता दिवस का जिला स्तरीय समारोह शुक्रवार को खेड़ रोड स्थित जिला कलक्टर कार्यालय, गोलेछा परिसर में आयोजित किया गया। हर्षोल्लास एवं उत्साह के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया गया।
समारोह के मुख्य अतिथि जिला कलक्टर श्री सुशील कुमार यादव ने प्रातः 9.00 बजे ध्वजारोहण कर परेड का निरीक्षण किया तथा मार्च पास्ट की सलामी ली।

जिला कलक्टर श्री सुशील कुमार यादव ने 79 वे स्वतंत्रता दिवस पर बालोतरा जिले के समस्त नागरिकों एवं बच्चों को बधाइयां शुभकामनाएं प्रेषित कर अपने संबोधन में कहा कि भारत की स्वतंत्रता का सूर्य जो 14 अगस्त 1947 की मध्य रात्रि को उदय हुआ था, वह विगत 78 वर्षों से निरंतर प्रकाशमान और तेजोमय होता जा रहा है। यह दिन केवल उत्सव, झंडारोहण और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का दिन नहीं, बल्कि यह हमारे महान स्वतंत्रता सेनानियों व लाखों अनाम बलिदानियों के त्याग और तपस्या को याद करने का दिन है। इन्हीं की वजह से आज हमें स्वाधीनता की छांव मिली है, जिसमें हम सब आजादी के साथ, गर्व से आगे बढ़ सकते हैं। हमें उन वीर जवानों को भी याद रखना चाहिए जो आज हमारी सीमाओं की रक्षा के लिए डटे हैं- उनकी शौर्यगाथा हम सबको प्रेरणा देती है।

उन्होंने कहा कि यह स्वतंत्रता दिवस बालोतरा जिले के लिए विशेष है, क्योंकि यह अब एक नवीन जिला हैं। बालोतरा का ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और भौगोलिक महत्व पूरे राजस्थान में गौरव के साथ नाम रोशन करता है। बालोतरा जिले की ’36 कोम’ हर धर्म, जाति, समाज के लोग-मिलकर इस क्षेत्र को एक ‘श्रेष्ठ जिला’ बनाने को प्रतिबद्ध हैं। वर्तमान में निर्माणाधीन रिफाइनरी ने बालोतरा जिले को देश-विदेश में पहचान दिलाई है। जिला प्रशासन के नेतृत्व में यहाँ कई विकास योजनाएं चल रही हैं, जिनका लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना हमारा कर्तव्य है। राज्य एवं केंद्र सरकार द्वारा आम जन के सम्मानजनक जीवन यापन के लिए विभिन्न कल्याणकारी फ्लैगशिप योजनाओं को क्रियान्वित किया जा रहा है। जैसे कुसुम योजना’ पर्यावरण संरक्षण के साथ सौर ऊर्जा को बढ़ावा देते हुए किसानों को वित्तीय सहायता प्रदान कर रही है। ‘कर्मभूमि से मातृभूमि अभियान’ ग्रामीण क्षेत्रों में वर्षा जल के संरक्षण को बढ़ावा दे रहा है। राजस्थान सरकार द्वारा ‘हरियालो राजस्थान’ मिशन के तहत प्रदेश को हरा-भरा बनाने के लिए इस योजना के अंतर्गत आगामी पांच वर्षों में 50 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य तय किया गया है। पंच गौरव’ योजना के तहत, प्रत्येक जिले के पांच विशिष्ट तत्वों को पहचानकर, जैसे कि एक उपज, एक वनस्पति, एक उत्पाद, आदि, उन्हें बढ़ावा दिया जा रहा है।

बेटियों के शिक्षा और स्वास्थ्य को लेकर प्रतिबद्ध राजस्थान सरकार ने लाडो योजना का आरंभ की गई है जिसके अंतर्गत, बेटियों को जन्म से लेकर उनकी शिक्षा पूरी होने तक ₹1.5 लाख तक की आर्थिक सहायता दी जा रही है। ग्रामीण विकास विभाग द्वारा संचालित नमो ड्रोन दीदी, लखपति दीदी, सोलर दीदी, बैंक सखी आदि विभिन्न योजनाएं आधी आबादी को स्वावलंबी और आत्मनिर्भर जीवन की ओर अग्रसर कर रही है।
स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में इस बार परेड गिड़ा थानाधिकारी विशाल कुमार के नेतृत्व में परेड आयोजित की गई।
इसके पश्चात् अतिरिक्त जिला कलक्टर अशोक कुमार ने माननीय राज्यपाल महोदय के सन्देश का पठन किया गया।

समारोह के दौरान जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव, जिला पुलिस अधीक्षक श्री रमेश, पचपदरा विधायक डॉ. अरुण चौधरी द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

स्वतंत्रता दिवस के जिला स्तरीय समारोह कार्यक्रम में स्थानीय शिक्षण संस्थाओं के बालक-बालिकाओं के द्वारा व्यायाम प्रदर्शन किया गया। तत्पश्चात् डिंपल वैष्णव ने ‘ऐ मेरे वतन के लोगो’ एकल गीत की प्रस्तुति दी। मौलाना अब्दुल कलाम उच्च माध्यमिक विद्यालय के छात्राओं के द्वारा डम्बल्स प्रदर्शन प्रस्तुत किया गया। इसी क्रम में गुरुकुल इंग्लिश मीडियम विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा लेजियम वाद्य यंत्र की जुगलबंदी प्रस्तुत की गई। कार्यक्रम को आगे बढाते हुए कोजी किड्स विद्यालय ने बालिका शिक्षा एवं महिला सशक्तिकरण, डिवाइन पब्लिक स्कूल द्वारा जल संरक्षण, लक्ष्य एकेडमी द्वारा गैर नृत्य, शांति निकेतन उच्च माध्यमिक विद्यालय द्वारा शिवाजी महाराज के संघर्ष और वर्धमान आदर्श विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय ने ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना के साहस को सलाम करते हुए रंगारंग प्रस्तुति देते हुए दर्शकों का ध्यानाकर्षण किया।

इसके बाद विभिन्न विभागों द्वारा राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के विभिन्न विषयों से जुड़ी झांकियां आकर्षण का केन्द्र रही। झाकियों में पंचायत समिति बालोतरा की विकसित भारत 2047 की झांकी को प्रथम, परिवहन एवं पुलिस विभाग की सड़क सुरक्षा को झांकी दूसरे, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की झांकी को तीसरा स्थान प्राप्त किया। जिसे जिला कलक्टर श्री सुशील कुमार यादव ने पारितोषित देकर सम्मानित किया।
अन्त में राष्ट्रगान के साथ प्रातः कालीन कार्यक्रम समाप्त हुआ।
समारोह में सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल, पचपदरा विधायक डॉ. अरुण चौधरी, जिला पुलिस अधीक्षक श्री रमेश, अतिरिक्त जिला कलक्टर अशोक कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल सिंह, पूर्व राजस्व मंत्री अमराराम चौधरी, पचपदरा तहसीलदार गोपीकिशन पालीवाल समेत प्रशासनिक अधिकारी एवं कर्मचारी, जन प्रतिनिधि, पार्षदगण, जिले के शहीदों एवं स्वतन्त्रता सैनानियों के परिजन तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित रहें।
-0-

