बाड़मेर : श्री रामलीला समिति बाड़मेर के तत्वाधान में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी बड़े हर्षौल्लास से रामलीला का आयोजन होगा। सोमवार से स्टेशन रोड़ स्थित हाई स्कूल मैदान में रामलीला आयोजित की जाएगी। रामलीला का मंचन प्रतिदिन रात्रि 08 बजे से होगा। समिति के मीडिया प्रवक्ता रमेश कड़ेला ने बताया कि मंचन को लेकर तैयारियां पूर्ण हो चुकी है l साथ ही रविवार शाम को समिति की बैठक आयोजित कर तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया हैl रामलीला के पहले दिन सोमवार को नारद मोह का अभिनव दिखाया जाएगा l
वहीं उसके बाद राम जन्म, ताड़का वध, अहल्या उद्धार, सीता स्वयंवर, लक्ष्मण – परशुराम संवाद राम विवाह, दशरथ कैकयी संवाद, वन गमन, केवट संवाद, भरत मिलाप, खर-दूषण वध सीता हरण, शबरी मिलन, बाली-सुग्रीव युद्ध, सीता की खोज, लंका-दहन, अंगद रावण संवाद, लक्ष्मण शक्ति, कुम्भकरण वध, मेघनाद वध, अहिरावण वध, रावण वध, श्री रामजी का राज-तिलक तक कार्यक्रम दिखाए जाएंगे। इस दौरान समिति अध्यक्ष प्रदीप जोशी, सचिव राजूसिंह सोढा, कोषाध्यक्ष गणेश केला और वरिष्ठ कलाकार कार्यकर्ताओ ने विचार और सुझाव रखे । समिति ने आमजन से रामलीला आयोजन में अधिकाधिक संख्या में शिरकत करने की अपील हैं।

