
जसोल/बालोतरा:श्री राणी भटियाणी मंदिर संस्थान, जसोल ने मानव सेवा, सामाजिक दायित्व और जनकल्याण की अपनी निरंतर परंपरा को आगे बढ़ाते हुए नाहटा जिला अस्पताल, बालोतरा को चार शव क्षमता वाला एक आधुनिक मोर्चरी रेफ्रिजरेटर भेंट किया गया। यह उन्नत मशीन अस्पताल में मोर्चरी व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करेगी तथा दिवंगतजनों के सम्मानजनक संरक्षण एवं उनके परिजनों को बेहतर सुविधा प्रदान करेगी। उपकरण का लोकार्पण समारोह संस्थान के समिति सदस्य एवं प्रवक्ता कुंवर हरिश्चंद्र सिंह जसोल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला कलेक्टर भुवनेश्वर सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

इस अवसर पर प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. संदीप देवात, संस्थान सचिव गजेन्द्र सिंह जसोल, समिति सदस्य गुलाबसिंह डंडाली एवं मोहनभाई पंजाबी, सुमेर सिंह वरिया, जितेंद्र सिंह तथा जगदीश सिंह डंडाली सहित अनेक गणमान्य नागरिक एवं अस्पताल कर्मचारी उपस्थित रहे। वातावरण सेवा-समर्पण और सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना से परिपूर्ण था।

समारोह के दौरान कार्यक्रम अध्यक्ष कुंवर हरिश्चंद्र सिंह जसोल ने बताया कि प्रमुख चिकित्सा अधिकारी द्वारा अस्पताल में फोर बॉडी मोर्चरी रेफ्रिजरेटर की आवश्यकता हेतु संस्थान से आग्रह किया गया था, ताकि शवों के संरक्षण की वर्तमान व्यवस्था को आधुनिक बनाया जा सके। आग्रह को संस्थान अध्यक्ष रावल किशन सिंह जसोल ने अत्यंत प्राथमिकता से स्वीकार करते हुए तत्काल स्वीकृति प्रदान की। राशि ₹6.51 लाख की लागत से यह चार शव क्षमता वाला आधुनिक मोर्चरी रेफ्रिजरेटर अस्पताल को भेंट किया गया है। उन्होंने कहा कि श्री राणी भटियाणी मंदिर संस्थान, जसोल सदैव मानव सेवा को सर्वोच्च धर्म मानता है और संस्था की हर पहल का उद्देश्य समाज के सबसे जरूरतमंद वर्ग तक सहायता पहुँचाना है। कोरोना महामारी की प्रथम एवं द्वितीय लहर के दौरान भी संस्थान ने महत्वपूर्ण राहत, भोजन किट्स, चिकित्सा सामग्री और सहयोग प्रदान कर समाज में प्रेरणादायी उदाहरण प्रस्तुत किया था।

संस्थान की स्वास्थ्य सेवा यात्रा का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि संस्थान द्वारा विगत वर्षों में निःशुल्क चिकित्सा शिविर, औषधि वितरण, नेत्र एवं मिर्गी शिविर, प्राकृतिक चिकित्सा एवं आयुर्वेद परीक्षण, जरूरतमंद परिवारों को आर्थिक उपचार सहायता, अस्पतालों हेतु चिकित्सकीय एवं प्रसूतिगृह उपकरण उपलब्ध करवाना, एम्बुलेंस सेवा में सुधार, नाहटा जिला अस्पताल में आधुनिक शौचालय निर्माण, 564 क्षय रोगियों हेतु निक्षय पोषण किट का वितरण तथा अस्पतालों में अन्य स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार जैसे अनेक उल्लेखनीय कार्य किए गए हैं। इन सभी प्रयासों ने क्षेत्र की स्वास्थ्य व्यवस्था को नई दिशा और मजबूती प्रदान की है।
मुख्य अतिथि अतिरिक्त जिला कलेक्टर भुवनेश्वर सिंह चौहान ने अपने अभिभाषण में कहा कि श्री राणी भटियाणी मंदिर संस्थान द्वारा निरंतर किए जा रहे जनहितकारी कार्यों से जिले के नागरिकों को वास्तविक लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि संस्थान की सेवाएँ समाज के लिए अत्यंत प्रेरणादायी हैं। जिला प्रशासन की ओर से उन्होंने संस्थान एवं संस्थान अध्यक्ष रावल किशन सिंह जसोल के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया।
समापन अवसर पर संस्थान ने पुनः अपने संकल्प को दोहराया कि “हर जरूरतमंद तक सेवा पहुँचे, हर पीड़ित को संबल मिले। मानव सेवा ही परमो धर्म।”

