कार्तिक शुक्ल पक्ष त्रयोदशी से नया आरती समय प्रभावी, भक्तजनों की सुविधा एवं धार्मिक परंपरा के अनुरूप लिया गया निर्णय

ऋतु परिवर्तन के साथ आरती समय में संशोधन का निर्णय
जसोल । बालोतरा।शरद ऋतु के आगमन के साथ वातावरण में शीतलता का अनुभव बढ़ने लगा है। सूर्योदय और सूर्यास्त के समय में स्वाभाविक परिवर्तन को दृष्टिगत रखते हुए, श्री राणी भटियाणी मंदिर संस्थान, जसोलधाम द्वारा मंदिर परिसर में प्रतिदिन संपन्न होने वाली आरतियों के समय में आवश्यक परिवर्तन किया गया है। यह निर्णय मौसम की परिस्थितियों, भक्तजनों की सुविधा और अनुशासन को ध्यान में रखकर लिया गया है।

संस्थान की परंपरा और भक्तजनों की सुविधा का समन्वय:संस्थान की धार्मिक परंपराओं तथा भक्तजनों की सुविधा को प्राथमिकता देते हुए, ऋतु परिवर्तन के साथ आरती समय में समायोजन करना संस्थान की दीर्घकालिक परंपरा रही है। इसी परंपरा का अनुसरण करते हुए, आज कार्तिक शुक्ल पक्ष त्रयोदशी से आरती का नया समय प्रभावी किया गया है।नवीन आरती समय प्रभावीआज से प्रातःकालीन मंगला आरती — प्रातः 06:00 बजे से वहीं संध्याकालीन आरती — सायं 07:00 बजे से होगी। यह परिवर्तन श्रद्धालुओं के लिए अधिक अनुकूल रहेगा, जिससे वे समयानुसार आरती में सम्मिलित होकर श्री राणीसा भटियाणीसा के दर्शन, पूजन और आशीर्वाद का लाभ प्राप्त कर सकेंगे।
संस्थान प्रवक्ता का वक्तव्य :-संस्थान प्रवक्ता कुंवर हरिश्चंद्र सिंह जसोल ने बताया कि आरती समय में यह परिवर्तन भक्तजनों की सुविधा और ऋतु परिवर्तन की अनिवार्यता को ध्यान में रखकर किया गया है। उन्होंने कहा कि संस्थान सदैव भक्तों की आस्था और अनुशासन के अनुरूप कार्य करता आया है, जिससे प्रत्येक आरती का क्रम श्रद्धा, सौम्यता और गरिमा के साथ सम्पन्न हो सके।
सेवापुजारी एवं सेवादल की व्यवस्था:-संस्थान के सेवापुजारी, कार्यकर्ता एवं सेवादल सदस्य नए आरती समयानुसार व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे, ताकि आरती क्रम पूर्ण श्रद्धा, अनुशासन और धार्मिक गरिमा के साथ सम्पन्न हो सके।
भक्तजनों से विनम्र आग्रह :-संस्थान की ओर से समस्त श्रद्धालुओं, भक्तजनों एवं ग्रामवासियों से विनम्र आग्रह किया गया है कि वे इस नवीन आरती समय का पालन करते हुए आरती, दर्शन तथा श्री राणीसा भटियाणीसा की कृपा का दिव्य लाभ प्राप्त करें।

संस्थान की हार्दिक मंगलकामना :-श्री राणीसा भटियाणीसा की असीम कृपा आप सभी पर बनी रहे — यही श्री राणी भटियाणी मंदिर संस्थान, जसोलधाम की हार्दिक मंगलकामना है।

