बीएसएफ सरहद की हिफाजत के साथ सामाजिक सरोकार के लिए तत्पर
बाड़मेर। राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस के उपलक्ष्य में शनिवार को सीमा सुरक्षा बल सेक्टर मुख्यालय,28 वीं वाहिनी एवं राजकीय चिकित्सालय बाड़मेर के तत्वावधान में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किया गया।
इस अवसर पर सेक्टर मुख्यालय के कमांडेंट अनम सक्सेना ने सीमा प्रहरियों को रक्तदान के लिए प्रेरित करते हुए सीमा सुरक्षा के साथ साथ रक्त दान के माध्यम से समाज से जुड़कर कार्य करने का आह्वान किया l इस अवसर पर बटालियन कमांडेंट सुधीर कुमार ने कहा कि बीएसएफ न केवल सीमाओं की सुरक्षा में बल्कि सामाजिक उत्तरदायित्व निभाने में भी अग्रणी रहता है l

उन्होंने कहा कि रक्तदान के माध्यम से बीएसएफ के कार्मिकों ने समाज के जरूरतमंदो के लिए सेवा भाव से रक्तदान करके तत्परता प्रदर्शित की हैं l डॉ अदिति चौधरी ने जवानों को संबोधित करते हुए रक्तदान से जुड़ी विविध भ्रांतियों को दूर किया l उन्होंने कहा कि रक्तदान के माध्यम से आप जहां जिंदगी बचाने के साथ साथ अपने स्वास्थ्य में भी सुधार कर सकते हैं l
इससे पहले सेक्टर मुख्यालय के कमांडेंट अनम सक्सेना ने बटालियन कमांडेंट सुधीर कुमार एवं प्रहरियों की उपस्थिति में फीता काटकर स्वेच्छिक रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया l इस शिविर में राजकीय चिकित्सालय बाड़मेर के चिकित्साधिकारी डॉ रवि गोयल, नर्सिंग टीम एवं सीमा सुरक्षा बल संयुक्त चिकित्सालय की मेडिकल टीम ने स्वेच्छिक सेवाएं प्रदान की l इस दौरान बीएसएफ सेक्टर मुख्यालय, गैलेंट 28 बटालियन से 66 प्रहरियों स्वेच्छा से रक्तदान किया l कार्यक्रम के अंत में गैलेंट 28 बटालियन के कमांडेंट सुधीर कुमार ने रक्तदान शिविर के सुव्यवस्थित संचालन के लिए डा रवि गोयल एवं राजकीय चिकित्सालय के रक्तदान विभाग की नर्सिंग टीम तथा चिकित्सा अधिकारी डॉ अदिति चौधरी के प्रयासों की सराहना करते हुए स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया l

