पचपदरा विधायक अरुण चौधरी द्वारा बालोतरा से रामपुरा सड़क मार्ग निर्माण कार्य का शुभारम्भ किया गया।
अरुण चौधरी ने कहा कि ये सड़क बालोतरा से रामपुरा तक 49 किलोमीटर तक व 57 करोड़ की लागत से बनाई जाएगी इस सड़क से हर रोज हजारों ग्राम वासी बालोतरा व पाली तक आवश्यक खरीदारी व व्यापार करने को लेकर आवागमन करते है इस सड़क के निर्माण से ग्राम वासियों को बहुत बड़ी राहत मिलने वाली है।
पचपदरा विधायक अरुण चौधरी व सिवाना विधायक हमीर सिंह भायल ने इस सड़क के निर्माण करने को लेकर कई बार मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा व उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी को अवगत करवाया था निरंतर पैरवी करने व जनता को होने वाली समस्या से अवगत करवाने पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इस सड़क के निर्माण को लेकर बजट स्वीकृत किया था। विधायक चौधरी ने कहा कि भाजपा की कथनी और करनी में कभी भी फर्क नहीं होता हमने जो कहा वो करके भी दिखा रहे है और सारी घोषणाएं जो थी वो एक एक करके धरातल पर उतारी जा रही है।

सिवाना विधायक हमीर सिंह भायल ने कहा कि जनता की प्रत्येक समस्या को मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा बड़ी गंभीरता से सुनते है व निराकरण करने को लेकर उचित बजट भी स्वीकृत किए जा रहे है। सैकड़ो छोटे बड़े गाँवों को जोड़ने वाली इस सड़क के निर्माण से आमजन को राहत मिलने वाली है निर्माण कम्पनी द्वारा यह सड़क उत्तम गुणवता वाली व पांच वर्ष गारंटी वाली बनाई जाएगी व लगभग एक वर्ष से पहले यह सड़क बनकर तैयार हो जाएगी।इस अवसर पर अधीक्षण अभियंता अमृत लाल देवपाल, कॉन्ट्रेक्टर बलवीर सिंह गोदारा, जिला महामंत्री अमराराम सुंदेशा, जिला परिषद सदस्य उमाराम पटेल,पंचायत समिति सदस्य तगाराम मेघवाल,जिला उपाध्यक्ष हितेश पटेल, गोविन्द सिंह कालूड़ी,धर्मेंद्र दवे, कांतिलाल राजपुरोहित,रूपाराम प्रजापत, चेनाराम माली सहित सदस्य उपस्थित रहे।

