बाबा खाटूश्यामजी व सालासर बालाजी मंदिर निर्माण को गति देने का संकल्प
बालोतरा। श्री श्याम शरणम् सेवा समिति (रजि.) बालोतरा की बुधवार शाम एक निजी कार्यालय में आयोजित बैठक में सर्वसम्मति से नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। बैठक की अध्यक्षता निवर्तमान अध्यक्ष अमित कुमार सेतिया ने की। इस दौरान समिति कोषाध्यक्ष मनीष कुमार लालवाणी ने वार्षिक लेखा-जोखा प्रस्तुत किया, जिसके बाद बाबा खाटूश्यामजी मंदिर निर्माण कार्य को लेकर विशेष चर्चा हुई।
बैठक में सर्वसम्मति से सुमित संचेती को संगठन का नया अध्यक्ष चुना गया, जबकि निवर्तमान अध्यक्ष अमित कुमार सेतिया को संरक्षक की जिम्मेदारी सौंपी गई। इसके अलावा उपाध्यक्ष गोपाल माली, सचिव नरेश शर्मा, कोषाध्यक्ष मनीष कुमार लालवाणी, सह-कोषाध्यक्ष विवेक गर्ग, मंत्री सीताराम माली, मीडिया प्रभारी मयंक अवस्थी और योगेश सोनी को मनोनीत किया गया। कार्यकारिणी गठन के बाद समिति अध्यक्ष सुमित संचेती, सचिव नरेश शर्मा और कोषाध्यक्ष मनीष कुमार लालवाणी का माला पहनाकर स्वागत किया गया।
नव निर्वाचित अध्यक्ष संचेती ने इस अवसर पर कहा कि यह मेरे लिए सौभाग्य और गर्व की बात है कि समिति ने मुझे इतनी बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। मैं वचन देता हूँ कि बाबा खाटूश्यामजी और सालासर बालाजी मंदिर निर्माण कार्य को गति देने में कोई कसर नहीं छोडूंगा। यह केवल ईंट और पत्थरों का निर्माण नहीं, बल्कि श्रद्धालुओं की आस्था और सेवा का केंद्र होगा। समिति के सभी साथियों और नगर के श्रद्धालुओं के सहयोग से हम इसे समयबद्ध तरीके से पूरा करेंगे।
संचेती ने कहा कि समिति आने वाले समय में सामाजिक सेवा, धार्मिक आयोजन और जनहित के कार्यों में और अधिक सक्रिय भूमिका निभाएगी। उन्होंने सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से टीम भावना के साथ काम करने का आह्वान किया।
बैठक में यह रहे मौजूद
इस दौरान मोहनलाल लालवाणी, मेघराज सिंघल, भरत पंवार, हीरालाल प्रजापत, बंटी वैष्णव, महेंद्र पंवार, सुजल लालवाणी, विवेक डीजे सहित कई श्याम प्रेमी मौजूद रहे।

