बालोतरा. उपखंड क्षेत्र मंगलवार शाम एक भीषण सड़क हादसे का गवाह बना। पचपदरा थाना इलाके के राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 25 पर बांगुंदी गांव के पास निजी बस और कार की जोरदार भिड़ंत में पति-पत्नी और उनके बेटे की मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया और उसमें सवार एक युवक का शरीर बुरी तरह क्षत-विक्षत हो गया। हादसे में बस पलट गई, जिससे उसमें सवार 23 यात्री घायल हो गए। घायलों में कई महिलाओं और युवाओं की हालत गंभीर बताई जा रही है।
हादसा शाम करीब चार बजे हुआ

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मंगलवार शाम करीब 4 बजे यह घटना घटी। बालोतरा से बाड़मेर की ओर जा रही एक कार एनएच-25 पर बांगुंदी के पास पहुंची ही थी कि सामने से आ रही निजी यात्री बस से उसकी आमने-सामने भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि बस का संतुलन बिगड़ गया और वह सड़क किनारे पलट गई। आसपास मौजूद ग्रामीण और वाहन चालक तुरंत मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी।
थानाधिकारी ने दी जानकारी
पचपदरा थानाधिकारी अचलाराम ढाका ने बताया कि हादसे में बालोतरा निवासी गोविंदराम (76), उनकी पत्नी पार्वती देवी (70) और बेटा अरुण कुमार (41) की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि कार में सवार चौथे व्यक्ति विनोद (52) गंभीर रूप से घायल हो गया, जिन्हें तुरंत बालोतरा जिला अस्पताल ले जाया गया।

घायल हुए
हादसे में बस पलटने के कारण उसमें बैठे यात्री भी गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को एंबुलेंस और निजी वाहनों की मदद से बालोतरा के राजकीय नाहटा अस्पताल पहुंचाया गया। डॉक्टरों ने बताया कि घायलों में कई को सिर और पैरों में फ्रैक्चर है, वहीं कुछ के शरीर पर गहरे घाव हैं। अस्पताल प्रशासन ने तत्काल अतिरिक्त डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ को बुलाकर घायलों का इलाज शुरू किया।
घायल यात्रियों में अब्बीस (65), नरेश (35), काली बाई (20), गीता देवी (23), कार्तिक (20), ममता बाई (20), राकेश (25), मनीष (30), जियाराम (25), ताजेंद्र (32), गोगाराम (17), कुपाराम (35), मोटाराम (60), बबलू (50), मेवाराम (48), रमेश कुमार (56), विष्णु बाई (25), करीम खान (60), भवंरलाल (50) और खेताराम (35) शामिल हैं। सभी घायलों का नाहटा अस्पताल में इलाज जारी है।

परिजनों में कोहराम
दुर्घटना की खबर जैसे ही बालोतरा शहर पहुंची, मृतकों के घरों में मातम पसर गया। परिजन और रिश्तेदार अस्पताल पहुंचे तो रो-रोकर बुरा हाल हो गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि गोविंदराम परिवार के बेहद मिलनसार व्यक्ति थे। उनका बेटा अरुण कुमार घर का सहारा था, जिनकी मौत से पूरा परिवार टूट गया है।
प्रशासन और जनप्रतिनिधि मौके पर
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन ने तुरंत बचाव कार्य शुरू करवाया। पचपदरा थाना पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला। हादसे की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल भी मौके पर बुलाया गया। वहीं, हादसे की सूचना पर आसपास के कई जनप्रतिनिधि और सामाजिक कार्यकर्ता अस्पताल पहुंचे और घायलों का हाल जाना।

