
बालोतरा (सिवाना): सिवाना उपखंड क्षेत्र के मायलावास चौराहा के पास स्थित पहाड़ी पर बीती रात अज्ञात कारणों से भीषण आग लग गई। आग इतनी विकराल थी कि देखते ही देखते पहाड़ी के एक बड़े हिस्से को अपनी चपेट में ले लिया। आगजनी के इस तांडव से पहाड़ पर उगी हुई बहुमूल्य वनस्पति और छोटे-बड़े पेड़-पौधे जलकर पूरी तरह से राख हो गए, जिससे पर्यावरण को भारी क्षति हुई है।
बुझाने के इंतजाम नदारद, ग्रामीण परेशानस्थानीय ग्रामीणों के अनुसार, आग लगने की सूचना तत्काल प्रशासन और संबंधित विभागों को दी गई, लेकिन खबर लिखे जाने तक आग बुझाने के लिए मौके पर न तो कोई सरकारी अमला पहुंचा और न ही किसी प्रकार के इंतजाम किए गए। ग्रामीणों ने अपने स्तर पर आग को नियंत्रित करने के प्रयास किए, लेकिन आग की भीषणता के सामने उनके प्रयास नाकाफी साबित हुए।
प्रशासन के प्रति गहरा रोष:-पहाड़ी पर लगी आग से वन्य जीवों और पर्यावरण को हुए भारी नुकसान और प्रशासन की घोर लापरवाही के कारण क्षेत्र के लोगों में गहरा रोष व्याप्त है। ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन की ओर से समय पर कार्रवाई न होने से यह आग और अधिक फैल सकती है, जिससे जान-माल के नुकसान का खतरा भी बढ़ गया है। ग्रामीणों ने प्रशासन से तत्काल दमकल भेजकर आग बुझाने और इस लापरवाही के लिए जवाबदेही तय करने की मांग की है।

