
बालोतरा। जिला पुलिस अधीक्षक श्री रमेश आईपीएस के निर्देशन पर, मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत बालोतरा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक कुख्यात मादक पदार्थ तस्कर रामनारायण उर्फ मनका की अवैध रूप से अर्जित संपत्ति को फ्रीज कर दिया है। पुलिस ने तस्कर के पैतृक गांव डोली कल्ला स्थित आलीशान आवासीय भवन (बंगला) को एनडीपीएस एक्ट की धारा 68 एफ (2) के तहत फ्रीज किया है।

अवैध संपत्ति फ्रीज करने का आदेश:पुलिस मुख्यालय और महानिरीक्षक पुलिस रेंज जोधपुर के निर्देशानुसार, मादक पदार्थ तस्करों की अवैध संपत्ति जब्त करने के अभियान में पुलिस ने तस्कर रामनारायण उर्फ मनका पुत्र कन्हैयालाल विश्नोई निवासी डोली कल्ला, पुलिस थाना कल्याणपुर के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट की धारा 68 एफ (2) के तहत कार्यवाही के लिए प्रस्ताव सक्षम प्राधिकारी एवं प्रशासक, एनडीपीएस एक्ट, नई दिल्ली, भारत सरकार को भेजा था। सक्षम प्राधिकारी ने दस्तावेजों के गहन विश्लेषण के बाद यह पाया कि अभियुक्त ने मादक पदार्थ तस्करी के माध्यम से अवैध रूप से संपत्ति अर्जित की है, जिसके बाद संपत्ति फ्रीज करने के आदेश जारी किए गए।
कार्यवाही टीम और घटनाक्रम:श्री गोपालसिंह भाटी आरपीएस, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा, एवं श्री अशोक जोशी आरपीएस, वृताधिकारी पचपदरा के सुपरविजन में श्री बुद्धाराम निपु. थानाधिकारी कल्याणपुर के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने आज, 24.10.2025 को तस्कर रामनारायण उर्फ मनका के पैतृक गांव डोली कल्ला, तहसील व थाना कल्याणपुर, जिला बालोतरा में स्थित अवैध रूप से अर्जित आलीशान आवासीय भवन (बंगला) को फ्रीज कर दिया।
तस्कर का आपराधिक रिकॉर्ड: अभियुक्त रामनारायण उर्फ मनका को पुलिस थाना पचपदरा द्वारा दिनांक 12.02.2023 को 148 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त के साथ गिरफ्तार किया गया था। उसके विरुद्ध पुलिस थाना पचपदरा में प्रथम सूचना रिपोर्ट संख्या 48/2023 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट में दर्ज है। वह वर्तमान में केन्द्रीय कारागृह जोधपुर में न्यायिक हिरासत में निरूद्ध है। अनुसंधान में यह सामने आया कि अभियुक्त लंबे समय से मादक पदार्थ तस्करी के अवैध कार्य में सक्रिय रहा है। बीट कांस्टेबल और अन्य विभागों के अभिलेखों से यह पुष्टि हुई कि डोली कल्ला में बनाया गया आलीशान बंगला अवैध रूप से अर्जित धन से बनाया गया है। उल्लेखनीय है कि तस्कर रामनारायण उर्फ मनका का पिता कन्हैयालाल भी थाना कल्याणपुर का हिस्ट्रीशीटर है और प्रकरण संख्या 38/2021 पुलिस थाना बेगु, जिला चितौडगढ में वांछित है तथा फरार चल रहा है।
बालोतरा पुलिस द्वारा मादक पदार्थ तस्करी से अर्जित अवैध संपत्ति को फ्रीज किए जाने की यह प्रभावी कार्रवाई, अवैध कारोबार में लिप्त अन्य तस्करों के लिए एक कड़ा संदेश है कि पुलिस उनके अवैध धन और संपत्ति पर इसी प्रकार कार्रवाई करेगी। जिला पुलिस अधीक्षक ने साफ किया है कि मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।

