बालोतरा। रविवार दोपहर जोधपुर से बालोतरा आ रही एक निजी स्लीपर बस नेशनल हाईवे-25 पर अराबा गांव के पास पलट गई। हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि करीब 18 यात्री घायल हो गए। घायलों में कई की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी को 108 एंबुलेंस की मदद से कल्याणपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पहुंचाया गया, जहां उपचार जारी है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा दोपहर करीब 1:45 बजे हुआ। बस तेज रफ्तार में थी, जिससे ड्राइवर का नियंत्रण बिगड़ गया और वाहन सड़क पर पलट गया। पलटने के बाद यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई, कई लोग सीटों में फंस गए।
घटना की सूचना पर कल्याणपुर थाना अधिकारी सीआई बुद्धाराम पुलिस टीम सहित मौके पर पहुंचे। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घायलों को बाहर निकाल कर अस्पताल भिजवाया। डॉक्टरों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया। मृतक की शिनाख्त की प्रक्रिया जारी है।

हादसे के बाद एनएच-25 पर करीब दो घंटे तक यातायात बाधित रहा। क्रेन की मदद से बस को हटाया गया, जिसके बाद आवागमन सामान्य हुआ। बस में जोधपुर, बालेसर, कल्याणपुर और बालोतरा के यात्री सवार थे। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

