बालोतरा, 13 अगस्त। स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में बायतु मुख्यालय पर उपखंड प्रशासन द्वारा ‘हर घर तिरंगा’ कार्यक्रम के तहत एक भव्य तिरंगा रैली का आयोजन किया गया।
इस रैली में सैकड़ों दुपहिया और चारपहिया वाहनों पर तिरंगे सजे हुए थे, जो नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए गुजरी।
रैली का आरंभ खेमा बाबा मंदिर से हुआ और समापन शिव भारती मठ पर किया गया। रास्ते भर देशभक्ति गीतों की धुन और “भारत माता की जय”, “वंदे मातरम्” के नारों से पूरा माहौल देशभक्ति से गूंज उठा। इस रैली का मुख्य उद्देश्य आमजन को राष्ट्रीय ध्वज का सम्मान करने और ‘हर घर तिरंगा’ अभियान में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए प्रेरित करना था।

इस रैली में उपखंड अधिकारी भागीरथ और विकास अधिकारी हिमांशु के साथ-साथ पंचायत समिति बायतु के अधिकारी-कर्मचारी, विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राएं, सामाजिक संगठनों के सदस्य और बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उत्साहपूर्वक शामिल हुए।
रैली का समापन शिव भारती मठ पर हुआ, जहाँ सभी प्रतिभागियों को राष्ट्र की एकता और अखंडता को बनाए रखने का संकल्प दिलाया गया।
-0-

