भादवा दूज पर लाखों श्रद्धालुओं ने किए दर्शन
बालोतरा। समीपवर्ती बिठुजा गाँव स्थित बाबा रामदेव जी विश्राम स्थली व मिनी रामदेवरा के नाम से विख्यात बाबा रामदेवजी मंदिर पर भादवा की शुक्ल पक्ष की दूज पर मेले का आयोजन किया गया।मेले में लाखो श्रद्धालुओं ने बाबा रामदेव जी के दर्शन कर पूजा अर्चना की।अल सबेरे से क्षेत्र के चारो ओर से जन जन की आस्था का केंद्र विश्व विख्यात जग प्रख्यातबाबा रामदेवजी मंदिर बिठूजाधाम तक प्रत्येक रास्ते मे हजारों की सँख्या में पैदल यात्री की भीड़ उमड़ पड़ी। श्रद्धालुओं ने पैदल पंथी आया है बाबा ने बुलाया है….,एक दो तीन चार बाबा थारी जय जयकार…कुछ ऐसे ही गगनभेदी नारो से रास्ते से पैदल गुजरते हुए बिठुजा धाम पहुच रहे थे।

बाबा रामदेवजी के अवतरण दिवस भादवा दूज पर मेले का आयोजन किया गया।लाखों की सँख्या में श्रद्धालुओं ने मंदिर पहुचकर पूजा अर्चना की।बाबा बीज के उपलक्ष्य में बाबा रामदेवजी की विश्राम स्थली बिठुजाधाम में बाबा रामदेव के अवतरण दिवस पर आस्था से सरोबार नजर आया। क्षेत्र के साथ ही दूर-दराज इलाकों से लाखों श्रद्धालु जयघोष लगाते हुए नाचते-गाते बिठूजा धाम पहुंचे।इस दिन तिपहिया, चौपहियों के साथ बड़े वाहन भी भक्तों से खचाखच दिखे।अल सबेरे से हाथों में पंचरगी ध्वजा लिए डीजे की धून पर थिरकते पैदल जातरू भी जत्थों के रूप में बिठूजाधाम पहुंचे। सूरज की पहली किरण निकले से पूर्व से ही श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला शुरु हो गया, जो अनवरत देर रात तक जारी रहा। सुबह तो मुख्य मंदिर से प्रवेश द्वार तक भक्तों की लंबी-लंबी कतार लगी। घंटों कतार में इंतजार करने के बाद आई बारी के बाद श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना कर खुशहाली की कामना की।श्रद्धालुओं ने बाबा रामसापीर के मुख्य मंदिर सहित बालकनाथ का धूणा, डाली बाई, सुगनाबाई, शिव, कृष्ण व विष्णु भगवान के मंदिर पर भी आकर्षक फूलों से सजावट की गई।मंदिर में अल सवेरे प्रात 4:30बजे बाबा रामदेवजी की आदमकद प्रतिमा को पंचामृत से स्नानादि करवाकर आकर्षक वस्त्रों आभूषण से सजाकर सुगन्धित फूल मालाओं से सजाया गया।अल सवेरे मंगला आरती मंदिर पुजारी फोजाराम,घेवाराम, गणपत,ट्रस्ट अध्यक्ष भैरुलाल डागा,ट्रस्ट उपाध्यक्ष मदरूपाराम चौधरी, सचिव कुंपाराम पंवार,राजू भाई डागा,मदन तातेड़,खेताराम प्रजापत, सहित उपस्थित श्रद्धालुओं ने बाबा की आरती की।बाबा दूज को लेकर निज मंदिर व परिसर को फूल मालाओं व रंग बिरंगी रोशनी से सजाया गया।
भजनों पर झूमे श्रद्धालुओं

बाबा दूज के अवसर पर मंदिर परिसर के समीप बने विशाल पंडाल में दिनभर भजन कलाकारों द्वारा भजनों की प्रस्तुतियां दी गई।सुबह गणपति भगवान की वंदना से शुरू हुई भक्ति गुरु महिमा की प्रस्तुति के साथ बाबा रामदेव जी के भजनों की प्रस्तुतियां दी।भजन गायक नारायण माजीराणा सहित क्षेत्र के अनेको भजन गायकों ने भजनों की प्रस्तुतियां दी।भजन गायकों के भजनों की प्रस्तुतियां देकर श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया।बाबा दूज को लेकर मंदिर परिसर के समीप प्रसादी व बच्चों के खिलौने की दुकान व झूले लगाए गए जहां पर दिन भर महिलाओं व बच्चों की भीड़ रही।
बालोतरा से लेकर बिठुजा मंदिर तक विभिन्न जगहों पर पैदल श्रद्धालु पैदल के लिए विभिन्न समाजसेवी, सगठनों व क्लबो द्वारा पैदल जातरुओं की सेवार्थ पेय पदार्थों,फल फ्रूट की सेवा दी गई।ट्रस्ट मंडल द्वारा पुलिस प्रशासन व सहयोगियों का आभार व्यक्त किया।

केबिनेट मंत्री व विधायक सहित जनप्रतिनिधियों ने की पूजा अर्चना

बाबा दूज के अवसर पर पूर्व रात्रि में राजस्थान सरकार के पशुपालन व डेयरी मंत्री जोराराम कुमावत, पचपदरा विधायक डॉ अरुण चौधरी,भाजपा जिलाध्यक्ष भरत मोदी ने बाबा रामदेव जी के दर्शन कर देश मे अम्न चैन व खुशहाली की कामना की।मंत्री ने कहा कि बाबा रामदेव जी के दर्शन कर मन को शान्ति मिलती है।उन्होंने ने मंदिर विकास के लिए हर सम्भव मदद का भरोसा दिलाया।मंत्री व विधायक का ट्रस्ट मंडल द्वारा साफा व दुप्पटा पहनाकर स्वागत सत्कार किया गया।दूज के अवसर पर जिला एवं सेशन न्यायाधीश एम आर सुथार ने भी दर्शन कर पूजा अर्चना की। वही पचपदरा विधायक डॉ अरुण चौधरी के निर्देशन पर बालोतरा से बिठुजा धाम तक अल सवेरे पदयात्रियों के लिए जगह जगह अस्थाई लाइट की व्यवस्था भी की गई।

धर्मबारी से निकलने का उत्साह
बाबा रामदेव मंदिर में बनी धर्मबारी से निकलने का लोगों में काफी उत्साह नजर आया। इसमें अधिकतर बच्चों व महिलाओं ने धर्मबारी से निकलने का प्रयास किया। मान्यता यह है कि धर्म कार्य करने वाला व्यक्ति इसमें आसानी से निकल जाता है। वहीं जीवन में किसी तरह का पाप करने वाला इसमें फंस जाता है।

