बाड़मेर जिले के चौहटन थाना क्षेत्र में रविवार देर रात एक सड़क हादसे में तीन युवक घायल हो गए। हादसा उस समय हुआ जब बाइक पर सवार होकर तीनों दोस्त विरात्रा माता मंदिर से दर्शन कर अपने गांव लौट रहे थे। रास्ते में अचानक सड़क पर मवेशी आ गया, जिससे बाइक का बैलेंस बिगड़ गया और वाहन फिसल गया। हादसे में सभी सवार युवक घायल हो गए। उन्हें 108 एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया।
यह घटना बीती रात करीब 10 बजे विरात्रा सड़क पर हुई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बाइक पर सवार भंवराराम, डालूराम और नेमाराम मंदिर दर्शन के बाद अपने गांव लौट रहे थे। इसी दौरान सड़क किनारे से अचानक एक मवेशी बीच रास्ते में आ गया। तेज़ी से सामने आए मवेशी को देखकर बाइक चालक वाहन पर नियंत्रण नहीं रख सका और बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई।
हादसे की आवाज़ सुनकर आसपास से गुजर रहे लोग मौके पर पहुंचे और घायलों की मदद की। तुरंत पुलिस और 108 एम्बुलेंस को सूचना दी गई। थोड़ी ही देर में 108 एम्बुलेंस मौके पर पहुंची। एम्बुलेंस पायलट गोरधनराम और ईएमटी सुखदेव ने प्राथमिक उपचार देते हुए घायलों को चौहटन अस्पताल पहुंचाया।
चौहटन अस्पताल में मौजूद चिकित्सकों ने तीनों युवकों का प्राथमिक इलाज किया। लेकिन घायलों की हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें बेहतर उपचार के लिए बाड़मेर जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
घटना की जानकारी मिलने पर चौहटन थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने दुर्घटनास्थल का निरीक्षण कर स्थिति की जानकारी जुटाई और घायलों के परिजनों को सूचना दी। फिलहाल पुलिस इस हादसे को लेकर आवश्यक जांच कर रही है।

