
बालोतरा। नवोदय विद्यालय पचपदरा एलुमनी एसोसिएशन ने आगामी 13 दिसंबर को होने वाली कक्षा 6 की नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा को पारदर्शी, निष्पक्ष एवं नकलमुक्त बनाने के लिए जिला प्रशासन से प्रभावी व्यवस्था सुनिश्चित करने का आग्रह किया है।
एसोसिएशन द्वारा इस उद्देश्य से “नकल नहीं, नवोदय हो” जन-जागरूकता एवं सकारात्मक सहभागिता अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में गुरुवार को एसोसिएशन के एक प्रतिनिधिमंडल ने जिला कलेक्टर, बालोतरा को ज्ञापन सौंपकर परीक्षा की शुचिता बनाए रखने के लिए प्रभावी निगरानी, बेहतर समन्वय और पारदर्शी व्यवस्था सुनिश्चित करने का आग्रह किया।
एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष दिलीप गहलोत ने बताया कि प्रशासन की पूर्व की व्यवस्थाओं से परीक्षाओं में अनुशासन और पारदर्शिता को बढ़ावा मिला है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि प्रशासन की सकारात्मक सोच, दृढ़ निर्णय क्षमता और निष्पक्ष कार्यशैली से इस बार नवोदय प्रवेश परीक्षा पूरी तरह नकलमुक्त सम्पन्न होगी।
गहलोत ने ज़ोर देकर कहा कि नकलमुक्त परीक्षा मेहनती विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की नींव है।ज्ञापन सौंपने के दौरान एलुमनी एसोसिएशन के महेंद्र कुमार, भोमाराम, विनोद, खंगारराम, ओमप्रकाश, दिनेश सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

