15 अगस्त तक चलाए जा रहे “हर घर तिरंगा” अभियान में आमजन करें भागीदारी
बालोतरा, 07 अगस्त। आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय के निर्देशानुसार प्रदेशभर में “हर घर तिरंगा – हर घर स्वच्छता” अभियान का आयोजन किया जा रहा है। यह अभियान 15 अगस्त, 2025 तक तीन चरणों में चलेगा। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न विभागों के समन्वय से देशभक्ति, स्वच्छता और जनभागीदारी से ओतप्रोत विविध गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। उद्देश्य है – जन-जन में राष्ट्र प्रेम, समर्पण और कृतज्ञता की भावना का प्रसार।
तीन चरणों में होंगे आयोजन, 15 अगस्त तक चलेगा अभियान

जिला कलक्टर श्री सुशील कुमार यादव ने बताया कि यह अभियान तीन चरणों में आयोजित किया जा रहा है। प्रथम चरण 2 से 8 अगस्त तक, द्वितीय चरण 9 से 12 अगस्त तक और तृतीय चरण 13 से 15 अगस्त तक। इन चरणों में समस्त शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में स्कूलों, कॉलेजों, सार्वजनिक स्थलों, पंचायतों एवं राजकीय भवनों पर विविध कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, जिनमें आमजन की भागीदारी सुनिश्चित की जा रही है।
स्वतंत्रता का उत्सव-स्वच्छता के संग थीम पर कार्यक्रम
“हर घर तिरंगा” अभियान इस बार “स्वतंत्रता का उत्सव-स्वच्छता के संग” थीम पर आधारित है। इसके अंतर्गत ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में प्रत्येक घर पर तिरंगा फहराने के साथ-साथ स्वच्छता गतिविधियों को भी जोड़ा गया है। स्कूल दीवारों की सजावट, तिरंगा रंगोली प्रतियोगिताएं, तिरंगा राखी निर्माण कार्यशालाएं, जल स्रोतों की सफाई, सार्वजनिक स्थानों की स्वच्छता, सिंगल यूज़ प्लास्टिक के प्रति जागरूकता, शौचालय रख-रखाव, पाइपलाइन लीकेज रोकना, ग्रे-वाटर प्रबंधन, और जल जीवन मिशन की संरचनाओं का सौंदर्यीकरण जैसी गतिविधियां अभियान की शोभा बढ़ा रही हैं।
अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु जिला कलक्टर श्री सुशील कुमार यादव ने जिला स्तरीय नोडल अधिकारी तथा सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। ये अधिकारी अपनी-अपनी टीमों एवं समितियों के माध्यम से “हर घर तिरंगा” अभियान के सफल आयोजन की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं।
जन भागीदारी से बनेगा अभियान ऐतिहासिक
15 अगस्त को तिरंगा फहराने, तिरंगा सेल्फी लेने, वेबसाईट www.harghartiranga.com हर घर तिरंगा पोर्टल पर क्विज में भाग लेने, स्वच्छता अभियान में श्रमदान करने, शैक्षणिक संस्थानों व सरकारी भवनों को सजाने जैसे कई नवाचारों से यह अभियान जन-जन का उत्सव बन रहा है। “मेरा कचरा – मेरी जिम्मेदारी”, “मेरा शहर-स्वच्छ शहर” जैसे संदेशों के साथ स्थानीय कलाकारों के माध्यम से तिरंगा संगीत कार्यक्रम, स्वयं सहायता समूहों के साथ तिरंगा मेले का आयोजन भी किया जा रहा है।
आमजन करें सक्रिय सहभागिता
जिला प्रशासन ने आमजन से आह्वान किया है कि वे इस जनआंदोलन में सक्रिय भागीदारी निभाएं। तिरंगे के साथ सेल्फी लें, सोशल मीडिया पर #HarGharTiranga #HarGharSwachhata जैसे हैशटैग का उपयोग करें और देशप्रेम व स्वच्छता के संदेश को जन-जन तक पहुंचाएं।

