बालोतरा, 15 अगस्त – दिल्ली पब्लिक स्कूल, बालोतरा में 79वाँ स्वतंत्रता दिवस बड़े ही उत्साह, गर्व और देशभक्ति की भावना के साथ मनाया गया। पूरे विद्यालय परिसर में तिरंगे के रंग बिखर गए और सभी के हृदयों में स्वतंत्रता की अनुभूति उमड़ पड़ी।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री रूप चंद जी सेलेचा, श्री मदनजी सेलेचा, श्री महावीर जी सेलेचा, निदेशक श्री दिलीप सेलेचा, श्री पृथ्वीराज दवे, सेवानिवृत्त जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ), अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश (एडीजे) श्री सिद्धार्थ दीप सिंह सहित प्रतिष्ठित प्रबंधकगण, चिकित्सकगण और विद्यालय के शुभचिंतक उपस्थित रहे।
समारोह का शुभारंभ ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगान के साथ हुआ। प्राचार्या श्रीमती रचना बक्सी ने अपने प्रेरणादायी संबोधन में स्वतंत्रता के महत्व और नई पीढ़ी के कर्तव्यों पर प्रकाश डाला। तत्पश्चात अतिथियों ने भी अपने विचार साझा करते हुए देशभक्ति, एकता और सामाजिक उत्तरदायित्व पर बल दिया।
विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत मार्च पास्ट अनुशासन और तालमेल का अद्भुत प्रदर्शन था, जिसने सभी का मन मोह लिया। इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए जिनमें देशभक्ति गीत, नृत्य, और “ऑपरेशन सिंदूर” पर आधारित नाटिका शामिल रही। ऑपरेशन सिंदूर पर आधारित झांकी ने दर्शकों को भावविभोर कर दिया और भारतीय सैनिकों के साहस व बलिदान का संदेश दिया।
कार्यक्रम का समापन राष्ट्र निर्माण के संकल्प और “जय हिंद” के उद्घोष के साथ हुआ। यह दिवस न केवल भारत के गौरवशाली इतिहास को स्मरण कराने वाला रहा, बल्कि विद्यार्थियों में देश के उज्ज्वल भविष्य के लिए योगदान देने की प्रेरणा भी जगाने वाला बना।

