जैसलमेर। जिले के भणियाणा थाना क्षेत्र के रातड़िया गांव में सोमवार शाम को एक सनसनीखेज मामला सामने आया, जहां 20 वर्षीय युवक दूदाराम सारण ने अपने ही घर में बने पानी के हौद में कूदकर जान दे दी। युवक राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) से जुड़ा कार्यकर्ता था और अपने राजनीतिक जुड़ाव को लेकर भी गांव में पहचाना जाता था।
घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि दूदाराम का शव शाम करीब 6 बजे हौद में मिला। परिजनों और ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाला गया और रात 8 बजे भणियाणा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मॉर्च्यूरी में रखवाया गया।
सुसाइड नोट में लगाए पुलिस पर गंभीर आरोप

मृतक के पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, जिसने पूरे मामले को और अधिक संवेदनशील बना दिया है। नोट में दूदाराम ने लिखा कि जोधपुर का एक युवक उसे लगातार धमकियां दे रहा था और फोन व मैसेज के जरिए परेशान कर रहा था।
उसने साफ आरोप लगाया कि फलोदी के मतोड़ा थाना प्रभारी भी इस युवक के साथ मिले हुए हैं। नोट में लिखा गया है कि “राजस्थान की पुलिस 1-2 लाख रुपये के चक्कर में किसी की भी जान ले सकती है।”
इन आरोपों ने पूरे घटनाक्रम को संदिग्ध बना दिया है।
मतोड़ा थाना क्षेत्र का पुराना विवाद
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, कुछ समय पहले मतोड़ा थाना क्षेत्र में एक लड़की की गुमशुदगी का मामला दर्ज हुआ था। उस मामले में दूदाराम को लड़की के साथ पकड़कर पुलिस ने दोनों को उनके परिजनों के सुपुर्द किया था। प्राथमिक तौर पर आशंका जताई जा रही है कि उसी मामले के चलते दूदाराम मानसिक दबाव में रहा होगा, जिसकी वजह से उसने यह कदम उठाया।
धरने पर बैठे RLP कार्यकर्ता
मंगलवार सुबह जैसे ही यह खबर फैली, RLP कार्यकर्ता और मृतक के परिजन भणियाणा अस्पताल पहुंचे। सुबह 10 बजे से ही मॉर्च्यूरी के बाहर धरना शुरू कर दिया गया। कार्यकर्ताओं ने शव उठाने से इनकार कर दिया और निष्पक्ष जांच की मांग पर अड़े रहे।
भणियाणा थाना प्रभारी देवाराम गोदारा ने बताया कि फिलहाल मामला हत्या और आत्महत्या, दोनों एंगल से जांच के दायरे में है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई तय होगी।
हनुमान बेनीवाल के फैन थे दूदाराम

दूदाराम, नागौर सांसद और RLP सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल के प्रबल समर्थक माने जाते थे। उन्होंने अपने सीने पर बेनीवाल का टैटू भी बनवा रखा था। बताया जा रहा है कि परिजन उसे दुबई भेजने की तैयारी में थे, ताकि वह राजनीति से दूर होकर अपने भविष्य को लेकर कुछ नया काम कर सके।
सांसद हनुमान बेनीवाल की प्रतिक्रिया
घटना की जानकारी मिलते ही नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने लिखा:
“जैसलमेर जिले के रातड़िया (भणियाणा) निवासी, RLP परिवार के सदस्य दूदाराम सारण की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मृत्यु अत्यंत दुःखद है। मैंने राजस्थान पुलिस के उच्च अधिकारियों से इस मामले पर बातचीत की है। जैसलमेर, बाड़मेर व बालोतरा जिले के पार्टी परिवार के सदस्य भणियाणा पहुंचकर परिजनों से मिलें और उन्हें संबल प्रदान करें।”
बेनीवाल ने आगे लिखा कि इस दुख की घड़ी में पूरी RLP परिवार की संवेदनाएं मृतक के परिवार के साथ हैं और वे स्वयं मामले की गंभीरता से निगरानी कर रहे हैं।
जांच को लेकर उठे सवाल
युवक की संदिग्ध मौत और सुसाइड नोट में दर्ज आरोपों ने राजस्थान पुलिस की कार्यप्रणाली पर एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं। ग्रामीणों और RLP कार्यकर्ताओं का कहना है कि जब तक दोषियों पर सख्त कार्रवाई नहीं होती, आंदोलन जारी रहेगा।

