जैसलमेर जिले की पुलिस ने नकली नोटों के खिलाफ लगातार दूसरी बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए रामदेवरा कस्बे से दो युवकों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों के कब्जे से 500-500 रुपये के कुल 84 जाली नोट जब्त किए गए हैं, जिनकी कुल राशि 42 हजार रुपये है। इस कार्रवाई के बाद जिले में नकली नोटों का नेटवर्क संचालित होने की आशंका को लेकर पुलिस ने जांच तेज कर दी है।
कैसे मिली सूचना
पुलिस अधीक्षक अभिषेक शिवहरे ने बताया कि बुधवार 20 अगस्त को रामदेवरा थानाधिकारी महादेव गोदारा को यह सूचना मिली कि कस्बे में एक युवक प्रसाद की दुकान पर 500 रुपये का नकली नोट चलाने की कोशिश कर रहा है। सूचना मिलते ही इसे गंभीरता से लेते हुए उच्च अधिकारियों को अवगत कराया गया। एसपी शिवहरे ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार और पोकरण सीओ भवानी सिंह के सुपरविजन में रामदेवरा थाने को तत्काल मौके पर पहुंचकर त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
थानाधिकारी महादेव गोदारा मय पुलिस टीम के मौके पर पहुंचे और युवक रामनिवास गोदारा पुत्र गोवर्धनराम (उम्र 23) निवासी नापासर, जिला बीकानेर को दबोच लिया। उसके पास से 500 रुपये के दो नकली नोट बरामद किए गए। प्रारंभिक पूछताछ में रामनिवास ने कबूल किया कि उसके पास नकली नोट भजनाराम नामक युवक ने दिए थे।
इसके बाद पुलिस ने बिना देरी किए मतोड़ा, जिला फलोदी निवासी भजनाराम बिश्नोई पुत्र रामूराम (उम्र 35) को भी पकड़ लिया। भजनाराम के पास से 500 रुपये के कुल 82 नकली नोट बरामद हुए। दोनों आरोपियों से बरामद कुल नकली नोटों की संख्या 84 पहुंच गई।
दोनों आरोपी गिरफ्तार, कोतवाली में मामला दर्ज
रामदेवरा थाना पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर नकली नोट बरामदगी की कार्रवाई पूरी की। बाद में इन्हें थाना कोतवाली जैसलमेर में प्रकरण दर्ज कर आगे की जांच के लिए भेजा गया। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि नकली नोट कहां से छपवाए गए, किस चैनल के जरिए जैसलमेर तक पहुंचे और इनके पीछे कौन सा बड़ा नेटवर्क सक्रिय है।
इस सफल अभियान को अंजाम देने वाली टीम में थानाधिकारी महादेव गोदारा, सहायक उपनिरीक्षक कमल सिंह, दईदान सिंह, कांस्टेबल सुभाष चंद्र, रामनारायण, जसाराम, भगवानदास, श्यामलाल, हनुमानाराम, भीमराव सिंह और हजार सिंह शामिल थे। पुलिस अधीक्षक अभिषेक शिवहरे ने पूरी टीम की त्वरित कार्रवाई और सतर्कता की प्रशंसा की।
लगातार दूसरी बड़ी कार्रवाई
गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों में जैसलमेर जिले में नकली नोटों से संबंधित यह लगातार दूसरी बड़ी कार्रवाई है। इससे पहले भी पुलिस ने जाली मुद्रा के मामलों में आरोपियों को दबोच कर नकली नोट बरामद किए थे। लगातार हो रही इन कार्रवाइयों से यह स्पष्ट हो रहा है कि जिले में नकली नोटों का नेटवर्क सक्रिय है और पुलिस इस पर शिकंजा कसने में लगी हुई है।
पुलिस का कहना है कि दोनों आरोपियों से गहन पूछताछ जारी है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार यह जाली मुद्रा किसी संगठित गिरोह के जरिए जिले में पहुंचाई जा रही है। जांच के दौरान इस नेटवर्क के अन्य सदस्यों की पहचान की जाएगी और जल्द ही पूरे गिरोह का भंडाफोड़ किया जाएगा।

