भव्य निःशुल्क चिकित्सा शिविर का शुभारंभ, 300 से अधिक रोगियों ने कराया पंजीकरण
जसोल। श्री राणी भटियाणी मंदिर संस्थान, जसोल की प्रबंधन समिति की बैठक आज संस्थान अध्यक्ष रावल किशन सिंह जसोल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में मंदिर परिसर की व्यवस्थाओं एवं श्रद्धालु सेवाओं को और अधिक सुव्यवस्थित बनाने के उद्देश्य से अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।
निःशुल्क पार्किंग – श्रद्धालुओं के लिए दीपावली का विशेष उपहार
दीपावली पर्व के उपलक्ष्य में समिति ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि मंदिर परिसर में आने वाले सभी श्रद्धालुओं के लिए पार्किंग सुविधा स्थायी रूप से निःशुल्क की जाएगी। यह कदम श्रद्धालुओं को दी जाने वाली सुविधाओं में एक ऐतिहासिक परिवर्तन माना जा रहा है।
अब तक संस्थान द्वारा वाहनों की संख्या का अनुमान लगाने और भीड़ प्रबंधन की दृष्टि से पार्किंग रसीद जारी की जाती थी। अब यह कार्य सीसीटीवी आधारित गाड़ी नंबर प्लेट स्कैनर तकनीक से सम्पन्न होगा। इस तकनीक के माध्यम से वाहनों का सटीक रिकॉर्ड, सुरक्षा निगरानी और भीड़ प्रबंधन सुनिश्चित होगा।
संस्थान का यह निर्णय श्रद्धालुओं के प्रति सेवा भाव का प्रतीक है, जिससे अब हर कोई बिना शुल्क अपनी गाड़ियों को मंदिर परिसर में सुरक्षित पार्क कर सकेगा।
मीडिया संवाद के लिए अधिकृत सदस्य
संस्थान से संबंधित जानकारी के प्रचार-प्रसार में स्पष्टता और अनुशासन बनाए रखने हेतु समिति ने यह भी निर्णय लिया कि अब से सभी मीडिया संवाद व जानकारी का आदान-प्रदान समिति सदस्य कुंवर हरिश्चंद्र सिंह जसोल के माध्यम से किया जाएगा। इस निर्णय का उद्देश्य संस्थान के सामाजिक सरोकार कार्यों, मंदिर संस्थान के द्वारा भक्तों की सुविधार्थ की जाने वाली व्यवस्थाओं, कार्यक्रमों एवं सूचनाओं को एक ही माध्यम से मीडिया तक पहुँचाना है।
भव्य चिकित्सा शिविर का शुभारंभ – सामाजिक सरोकार की ओर कदम

बैठक से पूर्व जसोलधाम परिसर में श्री राणी भटियाणी मंदिर संस्थान, जसोल एवं जायडस हॉस्पिटल, बड़ौदा के संयुक्त तत्वावधान में निःशुल्क मिर्गी एवं सर्व रोग चिकित्सा शिविर का शुभारंभ हुआ। यह शिविर स्वर्गीय गोपालसिंह की पुण्य स्मृति में आयोजित किया गया है।
शिविर का उद्घाटन संस्थान अध्यक्ष रावल किशन सिंह जसोल ने अपने कर-कमलों से किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा
“श्री राणी भटियाणी मंदिर संस्थान सदैव धार्मिक सामाजिक, शैक्षिक और स्वास्थ्य संबंधी कार्यों अग्रणी भूमिका निभाता आया है। यह शिविर उसी परंपरा का एक हिस्सा है, जिससे आमजन को प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा।”
चिकित्सकों की सेवाएँ और रोगियों की संख्या
दो दिवसीय इस शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ. चतुर्भुज सिंह राठौड़ जसोल, डॉ. भगवती सलगोत्रा, डॉ. नितिन पटेल, डॉ. संजय सोनी एवं डॉ. राहुल शाह अपनी सेवाएँ प्रदान कर रहे हैं। अब तक कुल 304 रोगियों का पंजीकरण हो चुका है। रोगियों को नि:शुल्क परामर्श, जांच एवं दवाइयाँ उपलब्ध कराई जा रही हैं।
सामाजिक एवं धार्मिक दृष्टि से महत्व
संस्थान द्वारा लिए गए ये निर्णय श्रद्धालुओं की सुविधा से जुड़े हैं, इनसे सामाजिक सरोकार भी गहरे जुड़े हैं। चिकित्सा शिविर का आयोजन समाज की स्वास्थ्य सेवा में मंदिर संस्थान की सक्रिय भागीदारी को दर्शाता है।

उपस्थित गणमान्य सदस्य
इस अवसर पर संस्थान सचिव गजेन्द्र सिंह जसोल, समिति सदस्य कुंवर हरिश्चंद्र सिंह जसोल, मोहनसिंह बूड़ीवाड़ा, हनुवंत सिंह नौसर, मांग सिंह जागसा, सूरजभानसिंह दाखा, अधिवक्ता देवीसिंह कितपाला तथा संस्थान प्रबंधक जेठूसिंह ढेलाणा सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

