
बालोतरा। जिले के जसोल थाना क्षेत्र के टापरा गांव से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। यहां एक विवाहिता ने कथित तौर पर अपने तीन मासूम बच्चों के साथ पानी के टांके (टंकी) में कूदकर सामूहिक आत्महत्या कर ली। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, गुरुवार (आज) टापरा गांव में एक महिला ने अपने 4, 6 और 7 साल की उम्र के तीन बच्चों को पहले टांके में डुबोया और फिर खुद भी टांके में कूदकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
घटना की सूचना मिलते ही जसोल थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस और सिविल डिफेंस यूनिट की टीम ने चारों शवों को टांके से बाहर निकाला। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।
पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह सामूहिक आत्महत्या का मामला प्रतीत होता है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आत्महत्या के कारणों की गहनता से जांच शुरू कर दी है। इस दुखद घटना के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है। मृतका के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है।

