भक्तों की सुविधार्थ मंदिर परिसर में बैंक ऑफ बड़ौदा का एटीएम उद्घाटित
जसोल | बालोतरा श्री राणी भटियाणी मंदिर संस्थान, जसोल में सोमवार को शारदीय नवरात्रा पर्व का शुभारंभ धार्मिक उल्लास और भक्तिभाव के साथ हुआ।
इस अवसर पर सर्वप्रथम जसोल नगर पालिका सर्व समाज की कन्याओं का पूजन कर उन्हें फल-प्रसाद और अन्न प्रसाद करवा कर दक्षिणा दी गई। तत्पश्चात पवित्र हवनकुंड में वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ विधि-विधान से घट स्थापना की गई।
संस्थान अध्यक्ष रावल किशन सिंह जसोल ने मां जसोल के समस्त भक्तों की सम्पूर्ण मनोकामना पूर्ति हेतु संकल्प के साथ हवन में आहुतियां अर्पित कीं। समिति सदस्य कुंवर हरिश्चंद्र सिंह जसोल, गुलाबसिंह डंडाली एवं मोहनसिंह बूड़ीवाड़ा ने भी सर्वजन के कल्याण हेतु हवनकुंड में आहुतियां दीं।
प्रथम दिवस माता शैलपुत्री की आराधना
नवरात्रा के प्रथम दिवस माता दुर्गा के प्रथम स्वरूप माता शैलपुत्री की पूजा-अर्चना की गई। मां शैलपुत्री के विधि विधान एवं समर्पित भाव के साथ पूजन से साधक की समस्त मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं और जीवन में सुख-समृद्धि आती है।
माता शैलपुत्री वृषभ पर आरूढ़ होकर दाएं हाथ में त्रिशूल एवं बाएं हाथ में कमल पुष्प धारण करती हैं। उनका तपस्वी स्वरूप साधक को स्थिरता, सुरक्षा और मानसिक शांति प्रदान करता है।

भक्तों का उत्साह, उमड़ी भीड़
नवरात्रा के प्रथम दिवस प्रातःकाल से ही मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लगीं। भक्तों ने श्री राणीसा भटियाणीसा के साथ-साथ श्री बायोसा, श्री सवाईसिंह जी, श्री लाल बन्ना सा, श्री खेतलाजी एवं श्री काला-गौरा भैरूजी के दर्शन कर परिवार में सुख-समृद्धि एवं शांति को लेकर मंगल कामनाएं कीं।

बैंक ऑफ बड़ौदा का एटीएम शुभारंभ
भक्तों की सुविधार्थ मंदिर परिसर के प्रवेश द्वार के समीप बैंक ऑफ बड़ौदा का एटीएम स्थापित किया गया।
इसका उद्घाटन शारदीय नवरात्रा पर्व (घट स्थापना) के शुभ अवसर पर सोमवार, 22 सितम्बर 2025 को अभिजीत मुहूर्त में संस्थान अध्यक्ष रावल किशनसिंह जसोल के कर कमलों से सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर संस्थान समिति सदस्य कुंवर हरिश्चंद्र सिंह जसोल तथा बैंक ऑफ बड़ौदा के महाप्रबंधक एवं अंचल प्रमुख (जोधपुर) श्री निखिल मोहन, रीजनल मैनेजर श्री विवेक सिंघल विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
समारोह में मंदिर संस्थान के समिति सदस्यगण, पदाधिकारी, बैंक ऑफ बड़ौदा के कर्मचारीगण एवं असंख्य श्रद्धालुजन बड़ी संख्या में सम्मिलित हुए।
69वीं जिला स्तरीय मलखम प्रतियोगिता में भाग ले रहे छात्र-छात्राओं ने जसोलधाम में लिया दर्शन लाभ

69वीं जिला स्तरीय मलखम प्रतियोगिता (17 एवं 19 आयु वर्ग) में भाग ले रहे छात्र-छात्राओं ने शारदीय नवरात्रा पर्व के शुभ अवसर पर सोमवार को जसोलधाम पहुंचकर मंदिर प्रांगण स्थित समस्त मंदिरों के दर्शन लाभ अर्जित किए।
दर्शन उपरांत संस्थान समिति सदस्य कुंवर हरिश्चंद्र सिंह जसोल, गुलाबसिंह डंडाली एवं मोहनसिंह बूड़ीवाड़ा से विद्यार्थियों ने शिष्टाचार भेंट की।
इस अवसर पर कुंवर हरिश्चंद्र सिंह जसोल ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया और उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभ कामनाएं दीं।
इस दौरान जेतमालसिंह (प्रधानाचार्य), महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय आवासन मंडल, बालोतरा के प्रधानाचार्य देवकिशन खत्री, व्याख्याता चिमनलाल एवं संस्कार विद्यालय भांडियावास के शारीरिक शिक्षक नेमीचंद चौधरी भी उपस्थित रहे।

