जिला कलक्टर श्री सुशील कुमार यादव ने दी जिले वासियों को दीपावली पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं
बालोतरा:-बालोतरा जिले में 20 अक्टूबर को दीपावली का त्यौहार हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। इस अवसर पर जिला कलक्टर श्री सुशील कुमार यादव ने जिले वासियों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं।श्री यादव ने अपने बधाई संदेश में कहा है कि दीपावली का पावन पर्व सभी के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि लेकर आए। उन्होंने कामना की कि रोशनी का यह पर्व सभी के जीवन को ज्ञान, ऊर्जा और आरोग्य से प्रकाशित करे और सभी जिले वासियों के घर-परिवार को खुशियों से रोशन करे तथा सभी के कार्य सफल हों।

मिट्टी के दीपक और स्वदेशी उत्पादों का करें उपयोग
उन्होंने दीपावली के इस शुभ अवसर पर जिले वासियों से अपील की है कि वे स्थानीय बाजार में पहुंचकर मिट्टी के दीपक तथा स्वदेशी उत्पादों की खरीद कर स्थानीय कारीगरों और व्यापारियों का उत्साहवर्धन करें।
सुरक्षित एवं पर्यावरण-अनुकूल दीपावली की अपील
जिला कलक्टर श्री यादव ने ध्वनि और वायु प्रदूषण से बचने के लिए परंपरागत कम धुंए वाले ग्रीन पटाखों का उपयोग कर एक सुरक्षित और पर्यावरण-अनुकूल दीपावली मनाने की अपील की है।पटाखा विक्रेताओं के लिए निर्देशउन्होंने पटाखा विक्रेताओं से अपील की है कि वे प्रशासन द्वारा निर्धारित स्थल पर ही पटाखों की बिक्री करें तथा पटाखों को सुरक्षित स्थान पर, सभी मानकों का पालन करते हुए रखें, ताकि किसी प्रकार की आकस्मिक दुर्घटना या आगजनी की घटना से बचा जा सके। उन्होंने बच्चों को पटाखों से दूर रहने की भी सलाह दी।

