बालोतरा। एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष विनोद जाखड़ सहित कई छात्र नेताओं को पुलिस द्वारा हिरासत में लेकर जेल भेजे जाने के विरोध में सोमवार को बालोतरा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का पुतला दहन किया और जिला कलेक्टर कार्यालय के समक्ष नारेबाजी करते हुए विरोध जताया।
यह विरोध प्रदर्शन प्रदेशभर में चल रही श्रृंखला का हिस्सा था। कार्यक्रम पचपदरा विधायक मदन प्रजापत के निर्देशानुसार आयोजित किया गया, जिसमें ब्लॉक अध्यक्ष छगन जोगसन, वीरम सिंह एवं परेऊ ब्लॉक अध्यक्ष हेमंत भाटिया के नेतृत्व में कांग्रेसजन खेड़ रोड पर एकत्रित हुए। वहां से पुतला लेकर कलेक्टर कार्यालय तक जुलूस निकाला गया और भाजपा, आरएसएस व राज्य सरकार के खिलाफ नारे लगाए गए।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष विनोद जाखड़ की तुरंत रिहाई की मांग की और राज्यपाल के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।
भाजपा सरकार पर लगाया लोकतंत्र विरोधी होने का आरोप
इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष छगन जोगसन ने कहा कि “राजस्थान की भाजपा सरकार लोकतंत्र और संविधान विरोधी रवैया अपना रही है। छात्र नेता विनोद जाखड़ को आरएसएस के इशारे पर झूठे मुकदमों में फंसाकर जेल भेजा गया है। यह लोकतांत्रिक मूल्यों और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का हनन है।”
कई कांग्रेस पदाधिकारी रहे मौजूद
विरोध प्रदर्शन में ब्लॉक संगठन महामंत्री शंकरलाल सलुंदिया, कल्याणपुर ब्लॉक अध्यक्ष वीरम सिंह, परेऊ ब्लॉक अध्यक्ष हेमंत भाटिया, नरेश जैन, एजाज अली, बगदाराम बोस, छात्र नेता हरीश घारू, विकास कोठारी, पूर्व पंचायत समिति सदस्य राजूराम गोल, किशन गहलोत, थानाराम बारूपाल, राजू पवार, मंडल अध्यक्ष खेमाराम जसोल, पूराराम भाटी, ईश्वरराम भाटी, नारायण, मोहन सोलंकी, देवाराम, पूजाराम परिहार, सुरेश बोस, देवाराम भील, रमेश चौधरी, घेवर जोगसन, हेमाराम नामा, डालाराम बोस, जीतू बोस, राजेंद्र प्रजापत, मोहम्मद रमजान, सुरेंद्र बोस, सद्दाम सुमरो, सलीम आफरीदी, दिनेश बारूपाल, कानाराम बारूपाल, सोमाराम, और रंजीत गोयल सहित सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

