बालोतरा। जसोल श्री राणी भटियाणी मंदिर संस्थान, जसोल में आसोज पूर्णिमा के पावन अवसर पर भव्य धार्मिक महोत्सव का आयोजन श्रद्धा एवं भक्ति के माहौल में सम्पन्न हुआ।
मां जसोल के असंख्य श्रद्धालु देश के विभिन्न प्रांतों से जसोलधाम पधारे। श्रद्धालुओं ने मंदिर परिसर स्थित श्री राणीसा भटियाणीसा, श्री बायोसा, श्री सवाईसिंह जी, श्री लाल बन्ना सा, श्री खेतलाजी एवं श्री काला-गौरा भैरूजी के मंदिरों में दर्शन-पूजन कर अपने परिवार की सुख, शांति एवं समृद्धि की मंगल कामनाएं कीं।
दिनभर जसोलधाम परिसर भक्तों की अपार भीड़ से गूंजता रहा। भक्ति, आस्था और लोकविश्वास के इस अनूठे संगम ने सम्पूर्ण वातावरण को आध्यात्मिकता और श्रद्धा भाव से ओतप्रोत कर दिया।
अन्नपूर्णा प्रसादम लाभार्थी परिवार
पूर्णिमा के इस पावन अवसर पर भोजन प्रसादी (अन्नपूर्णा प्रसादम) के लाभार्थी रहे — धोरीमन्ना (जिला बाड़मेर) निवासी श्री मोतीलाल सोनी सुपुत्र स्वर्गीय श्री टीकमचंद सोनी। जिन्होंने मंदिर परिसर स्थित समस्त देवालयों में भोग अर्पण कर भक्तों में धर्मभावपूर्वक प्रसाद का वितरण किया।
कन्या पूजन

भोजन प्रसादम के उपरांत लाभार्थी परिवार द्वारा जसोल नगर पालिका क्षेत्र की सर्व समाज की कन्याओं का विधिवत पूजन किया गया। कन्याओं को फल प्रसादम एवं अन्न प्रसादम करवाकर दक्षिणा भेंट की गई। इस दौरान वातावरण “जय मां जसोल” के उद्घोषों से गुंजायमान हो उठा।
भक्तों हेतु उत्कृष्ट व्यवस्थाएं
मंदिर संस्थान द्वारा भक्तों की सुविधार्थ दर्शन, प्रसाद वितरण एवं जलपान की उत्कृष्ट एवं सुव्यवस्थित व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गईं।
संपूर्ण आयोजन शांति, श्रद्धा और अनुशासनपूर्ण वातावरण में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुए।

