बालोतरा स्थानीय नवकार विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल बालोतरा में सोमवार को अणुव्रत विश्व भारती सोसायटी के तत्वावधान में अणुव्रत क्रिएटिविटी प्रतियोगिता 2025 के तहत विभिन्न प्रतियोगिता आयोजित हुई। नवकार कार्यवाहक प्राचार्य अमृत बुरड ने बताया है कि प्रतियोगिता में संविधान की शक्ति व नागरिक अधिकारों की रक्षा, एकता, स्वतंत्रता व सुशासन विषय पर प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इसमें स्कूल के 80 विद्यार्थियों ने भाग लिया। कविता प्रतियोगिता में समूह एक में प्रथम दिव्यांशी शर्मा, द्वितीय अंजली , तृतीय अरविन्द, समूह द्वितीय में प्रथम यशवंत, द्वितीय डिम्पल, तृतीय रणवीर सिंग, निबन्ध प्रतियोगिता में समूह एक में समर्थ प्रथम, समूह दो – प्रथम परिणीता, द्वितीय उर्वशी, तृतीय राशि। भाषण प्रतियोगिता में समूह एक में प्रथम दिव्यांशी , द्वितीय धारा, समूह द्वितीय में प्रथम तेजश्वनी, द्वितीय दिव्यांशी, तृतीय शान, एकल गीत प्रतियोगिता समूह एक में प्रथम हेमंत, द्वितीय मान्या। समूह द्वितीय में प्रथम परिणीता, द्वितीय खुशी, समूहिक गीत प्रतियोगिता में समूह एक में सलोनी एंड ग्रुप प्रथम, समूह दो में अंशिका एंड ग्रुप प्रथम, दीक्षिता एंड ग्रुप द्वितीय रहा। चित्रकला प्रतियोगिता में समूह एक में प्रथम दिव्यांशी शर्मा, द्वितीय दिव्य ओस्तवाल, तृतीय जतिन, समूह दो में प्रथम हितेश, द्वितीय नरेश, तृतीय प्रीती रही।

नवकार समिति संयोजक राजेंद्र सालेचा ने स्वागत भाषण प्रस्तुत करते हुए कहा कि समय समय पर इस प्रकार आयोजन से विद्यार्थियों के मूल्यांकन एवं सोचने की क्षमता में वृद्धि होती है। नवकार कार्यवाहक प्राचार्य अमृत बुरड ने कहा कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों में भारतीय संविधान, लोकतांत्रिक मूल्यों व सुशासन के प्रति समझ व जिम्मेदारी की भावना को विकसित करना है। इन विद्यार्थियों ने विषय-वस्तु पर गहन सोच, संवेदनशीलता व रचनात्मकता के साथ उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। यह प्रतियोगिता निश्चित रूप से छात्रों में संवैधानिक ज्ञान, सामाजिक सरोकार और सृजनात्मकता को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक सराहनीय पहल रही। अणुव्रत समिति बालोतरा के अध्यक्ष जवेरीलाल सालेचा ने अपने उद्बोधन में कहा कि अणुव्रत समिति बालोतरा छात्र-छात्राओं में सर्वांगीण विकास करने के लिए विभिन्न प्रकार कि प्रतियोगिता आयोजित करती है, इस अवसर पर अणुव्रत समिति उपाध्यक्ष कमल कवाड, मंत्री पवन मंडोत, संगठन मंत्री माणकचंद बालड़, प्रधानाध्यापिका श्रीमती मौसमी श्रीवास्तव स्कूल कार्यक्रम प्रभारी सीमा जैन, दिव्या लुकड, और सुनील शर्मा सहित स्कूल स्टाफ व विद्यार्थी मौजूद रहे।

