
बालोतरा: मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए, पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर एनडीपीएस (NDPS) एक्ट के आरोपी गोरधनराम फौजी के मकान को फ्रीज कर दिया है। यह कार्रवाई बालोतरा जिले के सिवाना वृत्ताधिकारी (सीओ) नीरज शर्मा के नेतृत्व में की गई, जिसमें पुलिस का बड़ा जाब्ता मौजूद रहा।
जानकारी के अनुसार, आरोपी गोरधनराम फौजी को करीब 2 महीने पहले दिल्ली के साकेत थाना क्षेत्र में अवैध अफीम के साथ गिरफ्तार किया गया था। वह अवैध मादक पदार्थों की तस्करी से अर्जित संपत्ति से बनाए गए अपने मकान में रह रहा था।
पुलिस ने एनडीपीएस अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत कार्रवाई के लिए कोर्ट में अर्जी दी थी, जिसके बाद न्यायालय ने आरोपी की अवैध संपत्ति को फ्रीज करने का आदेश दिया। इसी आदेश के पालन में आज यह कार्रवाई की गई।
इस दौरान सिवाना वृत्ताधिकारी नीरज शर्मा के साथ सीआई उमेश बिश्नोई और बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा। पुलिस की इस कार्रवाई को मादक पदार्थों की तस्करी से जुड़े आर्थिक तंत्र को तोड़ने की दिशा में एक बड़ी पहल माना जा रहा है। पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि आगे भी अवैध तस्करी से अर्जित संपत्ति पर इसी प्रकार की कार्रवाई जारी रहेगी।

